logo

Nagpuri Film Deva Rickshawal Shooting In Progress At Jharkhand

logo
Nagpuri Film Deva Rickshawal Shooting In Progress At Jharkhand

नागपुरी फिल्म “देवा रिक्शावाला” का शूटिंग झारखण्ड में।

कुसुम सिनेविजन के बैनर तले बन रही  नागपुरी फिल्म “देवा रिक्शावाला” की शूटिंग झारखण्ड के खुबशुरत वादियों शुरू कर दी गयी है । जिसका शुभांरभ झारखण्ड विधानसभा के जॉइंट सेक्रेटरी शिशिर झा ने अपने  हाथो से नारियल तोड़कर शुभांरभ किया।  इस फिल्म की कहानी आम आदमी से जुडी हुई है हमारे, संस्कृति को भी दर्शायी गयी है।

इस फिल्म की कहानी  पारिवारिक  है, जिसे हर व्यक्ति अपनी निजी ज़िंदगी से जोड़ सकता है। इस दमदार कहानी के निर्माता अजित कुमार सिन्हा और निर्देशक संजय वर्मा है,  लेखक अमजद अली, राजीव सिंह, बलाल अंसारी, जबकि संगीतकार उपेंद्र पाठक, कैमरामैन सुमित सचदेवा है,फ़िल्म के मुख्य  कलाकार अभिनव कुमार ,वर्षा ऋतु अजय घोष ,,शशिभूषण ,जियउदिन, जबकि गेस्ट में प्रणव कुमार बब्बू, संजवी कुमार वर्मा दिखाई देंगे ।इत्यादि  है।  ———Akhlesh Singh (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes