रब्बा इश्क़ ना होवे से छाई कनक यादव
आम तौर पर कोई भी अभिनेत्री अपनी पहली फ़िल्म से ही फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरती नही है लेकिन कानपुर की कनक यादव इसकी अपवाद साबित हुई है । बतौर निर्मात्री व अभिनेत्री कनक यादव की पहली फ़िल्म रब्बा इश्क़ ना होवे इसी शुक्रवार बॉक्स आफिस पर बिहार झारखंड में दस्तक दे चुकी है और दर्शको ने फ़िल्म को अच्छा प्रतिसाद दिया है और कनक के अभिनय की भी जबरदस्त तारीफ हुई है । अभिनेत्री कनक यादव ने एविएशन व हॉस्पिटैलिटी में डिप्लोमा करने के साथ इन्होने एम्. सी. ए. की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई के दौरान ही कला के क्षेत्र में कनक यादव का झुकाव हुआ और उन्होंने मुम्बई का रुख किया ।
कनक ने छोटे पर्दे के कई शो जैसे क्राइम पेट्रोल, जय जय बजरंग बलि, गौतम बुद्धा , दिल आसना है , नैंसी, बालिका बधु जैसी कई टीवी सीरियल्स में काम किया है । मिस नॉएडा और मिस बिउटीफुल स्माइल की ताज अपने नाम कर चुकी कनक ‘क्या सुपर कूल हैं’ हम जैसी हिंदी फ़िल्मो में काम कर चुकी हैं। टीवी सीरियल्स और हिंदी फ़िल्म में काम करने बाद ये भोजपुरी फ़िल्म ‘रब्बा इश्क़ ना होवे’ में नजर आई हैं । निर्देशन प्रमोद शास्त्री ने भी कनक के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें गजब की अभिनय क्षमता है । फ़िल्म का निर्माण रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोशिएट के बैनर तले किया गया है। फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता गौतम सिंह है। इस फ़िल्म में कनक के साथ अरविन्द अकेला कल्लू हैं। ————Uday Bhagat (PRO)