logo

Samarth Chaturvedi  Teamed With Premanshu Singh In Coming Bhojpuri Film

logo
Samarth Chaturvedi  Teamed With Premanshu Singh In Coming Bhojpuri Film

प्रेमांशु संग हल्फा मचाने को तैयार समर्थ चतुर्वेदी

मेहनत करने की चाहत और अभिनय में निपुणता एक कलाकार को उसकी मंजिल तक जरूर पहुचाती है । हालांकि अभिनय की कोई सीमा नही होती और कलाकार हमेशा अभिनय का छात्र ही रहता है लेकिन नाम  , दाम और शोहरत उन्हें उनकी मंजिल का एहसास दिला देती है । समर्थ चतुर्वेदी एक ऐसे ही अभिनेता है जिन्होंने थियेटर रूपी भट्टी में खुद को तपा कर भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम रखा और धीरे धीरे ही सही उन्होंने अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ा दिया । स्वर्गीय शाद कुमार की फ़िल्म त्रिनेत्र से अपना सफर शुरु करने वाले समर्थ चतुर्वेदी ने हमेशा से किरदार को महत्व दिया इसिलिये उन्होंने आज उनकी गिनती एक सशक्त अभिनेता के रूप में होती है । समर्थ इन दिनों भोजपुरी जगत के बड़े निर्देशक कहे  जाने वाले प्रेमांशु सिंह की फ़िल्म हल्फा मचा गइल की शूटिंग में व्यस्त हैं ।

एक ओर जहां उनका गेट अप चर्चा का विषय बना हुआ है दूसरी तरफ उनका किरदार भी काफी अच्छा बताया जा रहा है । कहने को तो वो फ़िल्म में एंटी हीरो की भूमिका में हैं पर उनके कई शेड्स परदे पर दिखने वाले हैं । समर्थ ने बताया कि उनका किरदार कुछ हद तक कादर खान की तरह है । फ़िल्म से लांच हो रहे नए हीरो राघव के साथ उनकी केमेस्ट्री काफी अच्छी है । निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने उनके किरदार को नया रूप देने में काफी मेहनत की है । समर्थ चतुर्वेदी ने प्रेमांशु सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके भरोसे पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।  आपको बता दें कि समर्थ चतुर्वेदी इन दिनों भोजपुरी की कई बड़ी फिल्मो के हिस्सा है जिनमे महेश पांडे की गबरू , जुबली स्टार निरहुआ की होम प्रोडक्शन की फ़िल्म घूंघट में घोटाला आदि शामिल हैं ।   ——–Uday Bhagat (PRO)

 

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes