ट्रेन में विशाल सिंह से भिड़े भोजपुरिया सुल्तान
भोजपुरी फ़िल्म जगत में भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सेटाइल एक्टर राजू सिंह माही ने अपनी अगली फिल्म के एक दृश्य में चलती ट्रेन में एक जबरदस्त एक्शन दृश्य को अंजाम दिया । उन्होंने फ़िल्म के हीरो विशाल सिंह के साथ इसे अंजाम दिया । आपको बता दें कि बेटवा बाहुबली 2 के निर्देशक धीरज ठाकुर की अगली फिल्म में राजू सिंह माही एक पहलवान की भूमिका में हैं और उनका लुक दबंग के सोनू सूद की तरह है । रंग बिरंगे कुर्ता पायजामा में वो पर्दे पर नजर आने वाले हैं । उन्होंने बताया कि इस दृश्य को निर्देशक धीरज ठाकुर ने जीवंत बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है ।
उल्लेखनीय है राजू सिंह माही की हालिया रिलीज फ़िल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 में उनके किरदार कुंवर रणविजय सिंह को दर्शको ने काफी पसंद किया है । यही नही अभिनेत्री संगीता तिवारी के साथ उनकी केमेस्ट्री को भी जबरदस्त सराहना मिली है । राजू सिंह माही की आने वाली फिल्मो में ग़दर 2 , दिलवाले आदि प्रमुख हैं । इसके अलावा भी कई फिल्मो की शूटिंग उन्होंने पूरी की है । बहरहाल , इस वर्सेटाइल एक्टर का नया रूप धीरज ठाकुर की इस अनाम फ़िल्म में देखने को मिलने वाला है । ———Uday Bhagat (PRO)