“जाने क्यू दे यारो “का म्यूजिक और ट्रेलर लॉन्च
सामाजिक विषय पर आधारित कहानी लेकर थिएटर किंग प्रस्तुत ऋषि भाटिया और विशाल भाटिया निर्मित व अभिनय के क्षेत्र से निर्देशन में उतरे अक्षय आनंद निर्देशित फिल्म जाने क्यू दे यारों जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर आ रही हैं ।
जाने क्यू दे यारों की ये कहानी हैं दो दोस्तों की जो ड्रिंक और ड्राइव के बहाने हो रहे भ्रष्टाचार को दर्शाती हैं ।
इस फिल्म मैं हॅंडसम हंक रघु राजा , चार्मिंग अभिषेक शर्मा, हॉट और ग्लॅमरस हीना पांचाल और कबीर बेदी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे ।
21 जानेवारी को रिलिज होने जा रही यह फ़िल्म सिर्फ मनोरंजन ही नही करेगी बल्कि देश की नई पीढ़ी एक नयी दिशा दिखाएगी।फ़िल्म के वितरक हैं लव सिंह । जाने क्यू दे यारो का म्यूजिक और ट्रेलर लॉन्च 21 दिसम्बर को अंधेरी के रहेजा क्लासिक यह बडे होटल मैं बडी शान से सम्पन्न हुआ । इस शानदार समारोह मैं फिल्मी जगत के बेहद मशहूर और चमकते सितारे नजर आये । जिसमे कबीर बेदी, कॉमेडी जगत के किंग सुनील पाल और बिग बॉस 7 के फायनलिस्ट संग्राम सिंह आदि शामिल थे । ———-Uday Bhagat (PRO)