logo

Niruha Chalal London Films First Look Released

logo
Niruha Chalal London Films First Look Released

निरहुआ चलल लंदन का फर्स्ट लुक रिलीज

भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन का फर्स्ट लुक नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लांच कर दिया गया है । प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स द्वारा इसे सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया । जहां दर्शको का भरपुर प्रतिसाद मिला । फर्स्ट लुक लांच होने के कुछ घंटे बाद ही फ़िल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया । उल्लेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निरहुआ चलल लंदन के  निर्माता है सोनू खत्री जबकि सह निर्माता हैं रत्नाकर कुमार और  प्रस्तुतकर्ता हैं अनिल काबरा । फ़िल्म की शूटिंग चार अलग अलग चरणों मे मुम्बई , नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई है ।

बड़े बजट की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत जबकि फ़िल्म  में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुनील थापा , सबीन श्रेष्ठ, मनोज सिंह टाईगर , किरण यादव  , गोपाल राय , अनूप अरोरा आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद, लेखक है संतोष मिश्रा और प्रचारक हैं उदय भगत । निर्माता सोनू के सी ने बताया कि निरहुआ चलल लंदन ना सिर्फ एक महंगी फ़िल्म है बल्कि बड़े कैनवास पर बनी एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है ।  Uday Bhagat (PRO)

 

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes