logo

Saugandh Bhojpuri Films Third Poster Launched

logo
Saugandh Bhojpuri Films Third Poster Launched

सौगंध का तीसरा पोस्टर जारी

युवा निर्माता विकास कुमार ने अपनी अगली भोजपुरी फ़िल्म सौगंध का तीसरा पोस्टर  सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है । पहले दो पोस्टर की तरह यह पोस्टर भी नवीनता लिए हुए है ।इस पोस्टर में एक तरफ जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ तो दूसरी तरफ मणि भट्टाचार्य दिखाई दे रहीं हैं जबकि खलनायक अमित शुक्ला का फोटो उल्टा दिखाया गया है ।  पोस्टर जारी करते ही सोशल मीडिया पर  पोस्टर के लुक की जबरदस्त तारीफ शुरू हो गई है । पहले पोस्टर में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का रौद्र रूप दर्शाया गया था दूसरे पोस्टर में वो लवर बॉय की भूमिका में दिख रहे हैं । कन्हैया बन अपनी राधा मणि भट्टाचार्य के साथ नजर आ रहे थे तो तीसरा पोस्टर कुछ अलग कहानी बयां कर रही है ।

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकर  और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । निर्माता विकास कुमार ने बताया कि सौगंध  होली के अवसर पर रिलीज होगी ।   —–Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes