logo

Jubilee Star Niruha Appeals To Viewers & Followers Of Niruha Music World

logo
Jubilee Star Niruha Appeals To Viewers & Followers Of Niruha Music World

सिल्वर बटन मिलने पर निरहुआ की अपील।

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव की म्यूजिक कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने कम समय मे ही भोजपुरी संगीत के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर लिया है । डिजिटल प्लेटफॉम पर इसकी स्वामित्व वाली फिल्मो और उसके संगीत ने धूम मचा रही है । यू ट्यूब पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की सर्वाधिक व्यू वाली अगर फिल्मो की बात की जाए तो टॉप की पांच फिल्मो में तीन फिल्मे इसी कंपनी की है । यू ट्यूब पर इस नए चैनल के लगभग साढ़े आठ लाख सब्स्क्राबर हैं । पिछले दिनों यू ट्यूब ने निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की हो रही निरंतर प्रगति को देखते हुए सिल्वर बटन से सम्मानित किया ।

सिल्वर बटन मिलने के बाद जुबली स्टार निरहुआ ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को धन्यवाद कहा और उनसे अपील की की निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के चैनल को सब्स्क्राइव करें ताकि अधिक से अधिक मनोरंजक वीडियो और गाने आप तक सीधे पहुच सके । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की कमान संभाल रहे प्रवेश लाल यादव ने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई बड़ी फिल्मे आने वाले दिनों में इस कंपनी में शामिल होगी जिसमें भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फ़िल्म बॉर्डर और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 शामिल है । बहरहाल , निरहुआ की इस अपील का व्यापक असर हुआ है और उनके फैंस की सकारात्मक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर मिल रही है ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes