logo

Prerna Sushma Celebrates Makar Sankranti At Rajasthan

logo
Prerna Sushma Celebrates Makar Sankranti At Rajasthan

प्रेरणा ने मनाया राजस्थान में मकरसंक्रांति

कई भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीतने में सफल रही अभिनेत्री प्रेरणा सुषमा ने राजस्थान में एक हिंदी फिल्म के सेट पर बिहारी अंदाज में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया । मूलतः बिहार  के मुजफ्फरपुर की रहने वाली प्रेरणा ने बताया कि बचपन मे  अन्य त्योहारों की तरह वह मकरसंक्रांति भी हर्षोल्लास से मनाती थी । अभिनय की भूख उन्हें मुम्बई ले तो आई पर वह कहीं भी हो अपनी परंपरा का निर्वाह जरूर करती है ।

आपको बता दें कि हालिया रिलीज उनकी फिल्म दहशत में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी । प्रेरणा ने बताया कि जल्द ही वह एक बड़ी भोजपुरी फ़िल्म का हिस्सा बनने जा रही है । कई धारावाहिकों में भी दिख चुकी प्रेरणा ने बताया कि फ़िल्म और धारावाहिक दोनों में संतुलन बना कर आगे भी काम करती रहेगी ।  ——–Uday Bhagat(PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes