पहरेदार के साथ परिवर्तन ला रहे हैं विनीत सिंह चंदेल
विनीत सिंह चंदेल भले ही अभिनय की जगत में नया नाम हों पर कुछ सार्थक काम करने के उद्देश्य से इलाहाबाद के इस ही मैंन ने मायनगरी की ओर रुख किया है और दो ऐसी वेब सीरीज में काम कर रहे हैं जिसकी कहानी दिल को छू लेगी । गीतकार व लेखक प्रणव वत्स के निर्देशन में बनने जा रही इन दोनों ही वेब सीरीज की शुरुआत गाने की रिकॉर्डिंग के साथ शुरू हुई । संगीत निर्देशक अयान अली अब्बास के इस गाने को लिखा है खुद प्रणव वत्स और आफरीन अनवर ने जबकि गाया है अन्वेषा और प्रणव ने ।
विजन इंटरटेंमेंट फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इन वेब सीरीज के निर्माता हैं रंग राजन द्वेदी , सुपरविजन प्रोड्यूसर हैं संतोष शर्मा , चीफ असोसिएट डायरेक्टर हैं अमित ठाकुर , क्रिएटिव डायरेक्टर हैं कपिल परासर ,एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं प्रशांत झा , डी ओ पी हैं चिन्मय धारप जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेवारी संभाली है सुनील सागर ने । फ़िल्म में विनीत चंदेल के साथ हैं अमांडा रोसारियो तमिल फिल्म सगासम के अलावा अक्षय कुमार के साथ वन्स अपुन ए टाइम इन मुम्बई दोबारा में आइटम नंबर कर चुकी है । विनीत और अमांडा के साथ रंग राजन द्वेदी , मिथिलेश चतुर्वेदी , जावेद हैदर आदि हैं । निर्देशक प्रणव वत्स ने बताया कि शूटिंग आगामी 3 फरवरी से मुम्बई में की जाएगी । —–Uday Bhagat (PRO)