logo

Rimsha Shah Daughter of Sunny Shah Wins Gold Medal In Athletics In Inter School Championship

logo
Rimsha Shah Daughter of Sunny Shah Wins Gold Medal In Athletics In Inter School Championship

रिम्शा शाह को मिला गोल्ड मैडल

इरफान खान , तुषार कपूर और दिनेश लाल यादव निरहुआ के बिजनेस मैनेजर सन्नी शाह की सुपुत्री रिम्शा शाह को एथलेटिक्स में अंतर स्कूल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल हुआ है । उन्हें यह सम्मान गणतंत्र दिवस के मौके पर प्राप्त हुआ । सन्नी शाह ने बताया कि  रिम्शा ना सिर्फ पढ़ाई में बल्कि खेल कूद में भी अब्बल रही है और खेलकूद गतिविधियों में उन्हें अक्सर पुरस्कार हासिल होता रहता है ।

उल्लेखनीय है सन्नी शाह फ़िल्म जगत के जाने माने नाम है । वे बॉलीवुड में जहां इरफान खान और तुषार कपूर के लिए काम करते हैं तो भोजपुरी फ़िल्म जगत में जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे के लिए । यही नही बतौर प्रोजेक्ट डिजाइनर भी उन्होंने कई फिल्मो के लिए अपनी सेवा दी है । इसके अलावा इवेंट और शो का आयोजन भी करते रहते हैं । अपनी पुत्री की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि रिम्शा में वह सारे गुण हैं जो एक आदर्श पुत्री में होता है ।  ——-Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes