logo

Lallu Ki Laila Films Lavish Muhurat Performed In Mumbai

logo
Lallu Ki Laila Films Lavish Muhurat Performed In Mumbai

लल्लू की लैला के मुहूर्त से बढ़ी गर्मी

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड एवं रिद्धि फिल्म्स द्वारा निर्माण किये जाने वाली फिल्म लल्लू की लैला का भव्य मुहूर्त से फ़िल्म जगत में गर्मी बढ़ गई है ।  मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म जगत की तमाम हस्तियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुए इस समारोह की चर्चा फ़िल्म जगत में चारो ओर फैली हुई है  । जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , काजल राघवानी , प्रकाश जैस व सुशील सिंह अभिनीत इस फ़िल्म के निर्माता है रत्नाकर कुमार , सह निर्माता है सुशील सिंह व प्रकाश जैस जबकि निर्देशक है सुशील कुमार उपाध्याय ।  मुहूर्त के अवसर पर पावर स्टार पवन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर पवन सिंह ने लल्लू की लैला की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि कुछ फिल्मो के निर्माण से ही लगने लगता ही कि उसका भविष्य उज्जवल है , लल्लू की लैला भी उन्ही फिल्मो में से एक है । पवन सिंह ने ना सिर्फ इस फ़िल्म के मुहूर्त पर फ़िल्म के टाइटल की तारीफ की बल्कि अपने दूसरे कार्यक्रम में भी इसकी तारीफ की ।।

जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बताया कि रत्नाकर कुमार , सुशील सिंह व प्रकाश जैस अपने अपने फील्ड में माहिर हैं । लल्लू की लैला की कहानी इस फ़िल्म का सबल पक्ष है । उल्लखनीय है कि मुहूर्त के अवसर पर फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थे । लल्लू की लैला के संगीतकार हैं मधुकर आनंद , लेखक संजय राय व प्रचारक उदय भगत हैं । पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर की निरहुआ तो लल्लू की भूमिका में हैं उनकी लैला कौन होगी ? किसी ने भी कुछ भी बताने से इनकार किया । —–Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes