logo

Jubilee Star Dineshlal Yadav Niruha Birthday Celebrated On The Sets Of Film Border

logo
Jubilee Star Dineshlal Yadav Niruha Birthday Celebrated On The Sets Of Film Border

कुछ इस तरह बॉर्डर पर मना जुबली स्टार निरहुआ का जन्मदिन

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का जन्मदिन इस साल काफी यादगार रहा क्योंकि उन्होंने इस बार अपने होम प्रोडक्शन की फ़िल्म बॉर्डर के सेट पर मनाया गया । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की अगली फिल्म बॉर्डर की शूटिंग छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है । शनिवार की रात जुबली स्टार निरहुआ के जन्मदिन पर उनके छोटे भाई व निर्माता प्रवेश लाल यादव ने यूनिट के सदस्यों के साथ निरहुआ का जन्मदिन सेलिब्रेट किया ।

   

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से शूटिंग की व्यस्तता के कारण अपना जन्मदिन किसी ना किसी फिल्म के सेट पर ही धूम धाम से मनाते हैं । बॉर्डर के निर्माता प्रवेश लाल यादव व लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , विक्रांत सिंह राजपूत , आदित्य ओझा , संजय पांडे,  गौरव झा ,  विजय लाल यादव सहित यूनिट के सभी सदस्य मौजूद थे । बॉर्डर भोजपुरी की पहली मल्टीस्टारर फ़िल्म है जिनमे  भोजपुरी के अधिकतर कलाकार नजर आने वाले हैं । फ़िल्म की शूटिंग 45 दिनों तक छत्तीसगढ़ में चलेगी ।  ————Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes