logo

Sambhavana Seth Wishes To Make Taj Mahal In Balyia (UP)

logo
Sambhavana Seth Wishes To Make Taj Mahal In Balyia (UP)

बलिया में ताजमहल बनवाना चाहती है संभावना सेठ

आगरा का ताज महल पूरी दुनिया मे मशहूर है लेकिन भोजपुरी की आयटम क्वीन संभावना सेठ की चाहत है कि अब एक ताज महल पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में भी बनना चाहिए । उन्होंने अपनी यह मंशा होली पर रिलीज हो रही पूर्वांचल टाकीज की फ़िल्म सौगंध के एक गाने के माध्यम से की है ।  अशोक कुमार दीप द्वारा  लिखित व संगीतबद्ध किया गया यह गाना इन दिनों भोजपुरिया संगीत प्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है । आपको बता दें कि सौगंध होली के अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज हो रही है । फ़िल्म के निर्माता विकास कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर आगामी 2 मार्च को सौगंध बिहार झारखंड , दिल्ली यूपी और मुम्बई गुजरात मे एक साथ रिलीज होगी । निर्देशक विशाल वर्मा ने बताया कि सौगंध की शूटिंग  उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर शूट की गई है और यह फ़िल्म एक्शन , इमोशन और रोमांस का संगम है ।

फ़िल्म में  निरहुआ और मणि भट्टाचार्य के रोमांस को शालीनता पूर्वक फिल्माया गया है जो युवा दिलों में रोमांच पैदा करेगा  वही एक्शन पसंद दर्शको को निरहुआ का एक्शन अवतार काफी काफी दमदार है । उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकार और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes