logo

Khesarilal Yadav’s Muqaddar Film Top Trending On Youtube On Wave Music Channel

logo
Khesarilal Yadav’s Muqaddar Film Top Trending On Youtube On Wave Music Channel

यू ट्यूब पर आते ही चमकी खेसारी लाल की मुकद्दर , टॉप ट्रेंडिंग में बना नंबर 1

भोजपुरिया सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फ़िल्म मुकद्दर ने बॉक्स आफिस पर तो धूम मचाई ही थी , अब डिजिटल प्लेटफॉम पर भी फ़िल्म ने आते ही धूम मचा दी है । वेब म्यूजिक के ऑफिसियल चैनल पर फ़िल्म के अपलोड होते ही दर्शको की बाढ़ सी आ गई और मात्र 24 घंटे में ही फ़िल्म को 30 लाख से अभी अधिक का व्यू मिल गया । यही नही कुछ ही घंटों में यू ट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग में यह फ़िल्म दूसरे नंबर पर आ गई और अगले दिन पहले नंबर पर । भोजपुरी फ़िल्म जगत में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई फ़िल्म अपने पहले ही दिन 30 लाख व्यू पाई हो और ट्रेंडिंग में पहले  नंबर पर हो । खेसारी लाल यादव ने इसका श्रेय दर्शको को देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद और प्यार से ही उन्हें ये शोहरत हासिल हुई है ।

उन्होंने कहा कि फ़िल्म अगर अच्छी हो तो दर्शको का प्यार अवश्य मिलता है । शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड एव एस.के.फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘मुक्कदर’ के निर्माता वसीम एस.खान हैं। लेखक व निर्देशक शेखर शर्मा हैं। संवाद अरविन्द तिवारी का है। संगीतकार मधुकर आनंद हैं तथा गीतकार आज़ाद सिंह, प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी हैं। छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य संजय कोर्व, मारधाड़ कौशल मोजिस तथा संकलन अशफ़ाक मकरानी का है । मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, शमीम खान, शुभी शर्मा, अयाज खान, बालेश्वर सिंह, प्रकाश जैस, सीपी भट्ट, अनिता सहगल, नागेश मिश्रा, जे. नीलम, अभय राय, हेमंत सम्राट आदि हैं।  ————Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes