logo

Anjana Singh Shooting For Three Films In Gujarat

logo
Anjana Singh Shooting For Three Films In Gujarat

तीन फिल्मो के साथ गुजरात मे अंजना

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक और अपने दोस्तों के बीच लेडी रजनीकांत के नाम से मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह इन दिनों एक साथ तीन तीन फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है । एक ओर जहां सिलवासा में उनकी फिल्म गिरफ्तार की शूटिंग चल रही है वही संजान में खुद्दार की । यही नही उनकी तीसरी फ़िल्म बद्रीनाथ की शूटिंग भी सिलवासा में ही चल रही है । हालांकि बद्रीनाथ में उन्होंने एक प्रोमोशनल सांग किया है ।

अंजना सिंह की खुद्दार में अंजना के अपोजिट गायक से नायक बने गुंजन सिंह है जबकि उनका साथ दे रहे हैं संजय पांडे , करण पांडे , निशा दुबे , सनी सिंह और सीमा सिंह । फ़िल्म के निर्माता है दीपक शाह जबकि निर्देशक हैं दिनेश यादव । निर्देशक रवि सिन्हा की गिरफ्तार में अंजना राकेश मिश्रा के अपोजिट है । अपनी दोनों ही फिल्मो की तारीफ करते हुए अंजना ने बताया कि दोनों में उनकी भूमिका अलग है । उल्लेखनीय है कि अभिनय में विविधता के लिए जाने जानी वाली अंजना ने हाल ही में चोर मचाये शोर की शूटिंग पूरी की है जिसमे वह एक चोर की भूमिका में हैं । बहरहाल , लेडी रजनीकांत अंजना सिंह का जलवा लगातार  बरकरार है । ——–UDAY BHAGAT (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes