logo

Poonam Dubey Busy With Shooting With Ritesh Pandey For Film Giraftar

logo
Poonam Dubey Busy With Shooting With Ritesh Pandey For Film Giraftar

पानी मे आग लगा रही है पूनम

मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश दमन में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही है । जी हां , पूनम इन दिनों गायक से नायक बने रितेश पांडे के साथ अपनी अगली फिल्म गिरफ्तार की शूटिंग में व्यस्त हैं । निर्माता राहुल साहनी और निर्देशक रवि सिन्हा की इस फ़िल्म में वह ग्लेमरस भूमिका में हैं । पिछले दिनों पूनम और रितेश के ऊपर एक गाना फिल्माया गया । झील में फिल्माये गए इस गाने में दोनों ही रोमांटिक अंदाज़ में दिखे ।

 

पूनम ने बताया कि गाना काफी अच्छा और कर्णप्रिय है और इसका फिल्मांकन भी खूबसूरत तरीके से किया गया है जिसके कारण इसमें अश्लीलता कहीं से नजर नही आएगी । अपको बता दें कि पूनम जितनी खूबसूरत और अभिनय में मंझी हुई अदाकारा है उतनी ही अच्छी डांसर है । बहरहाल , पूनम पूनम इन दिनों अपनी अदाओं से अपने दीवानों को बुरी तरह जख्मी करने की राह पर है ।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes