logo

Jubilee Star Dinesh Lal Yadav Niruha Visits Her Mother To Take Blessings On Mothers Day

logo
Jubilee Star Dinesh Lal Yadav Niruha Visits Her Mother To Take  Blessings On Mothers Day

मदर्स डे पर माँ से मिलने गांव पहुचे निरहुआ , शेयर की सेल्फी

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ मदर्स डे के मौके पर अपने गांव पहुचे और अपनी माँ चंद्रा ज्योति देवी का आशीर्वाद लिया   । निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ ली हुई एक सेल्फी पोस्ट की है जिसमे उन दोनो के अलावा सपा नेता सुभाष पासी और उनकी धर्मपत्नी रीना पासी भी दिखाई दे रही हैं । आपको बता दें कि निरहुआ मूल रूप से गाजीपुर जिले के टंडवा गांव के निवासी है । वही की मिट्टी में पले बढ़े निरहुआ को अपने गांव से खास लगाव है । जब भी शूटिंग से वक्त मिलता है वे अपने बचपन की याद ताजा करने अपने गांव चले जाता है ।

वे इन दिनों बालाजी और महेश पांडे प्रोडक्शन की बहुचर्चित वेब सीरीज हीरो वर्दीवाला की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन मातृ दिवस पर वे निर्देशक महेश पांडे से आग्रह कर अपने गांव पहुचे । निरहुआ ने बताया कि माँ के कदमो में ही जन्नत है और वे हर कदम पर अपनी माँ के आशीर्वाद से ही आगे बढ़े हैं । उन्होंने आगे बताया कि आगामी 3 महीनों में उनके होम प्रोडक्शन की तीन फिल्मे बॉर्डर , घूंघट में घोटाला और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 रिलीज हो रही है । माँ से उन्हें तीनो फिल्मो की सफलता का आशीर्वाद मिला ।

———–Uday Bhagat (PRO)

Zindagi Mumbai Trailer Out, First Film Based On Shemail

logo
Zindagi Mumbai Trailer Out, First Film Based On Shemail

सपनो के खातिर सिमेल बने युवक की दास्तान है जिंदगी मुम्बई

पहली बार कई किन्नरों ने किया है अभिनय

मायनगरी मुम्बई में लाखों लोग सपनो को साकार करने आते हैं और अपने सपनो को पूरा करने के लिये हर तरह के कदम उठा लेते हैं । एक ऐसा ही युवक जो अपने सपनो को पूरा करने के लिए मेल से सीमेल बन जाता है उसी की कहानी को दर्शाती है लेखक  निर्माता अनीस शेरोन खान की फ़िल्म ज़िंदगी मुम्बई जिसका ट्रैलर हाल ही में लांच किया गया । एपी लव बर्ड्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के ट्रेलर को देख आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक आम युवक किस  मुश्किल में अपनी मंजिल पाने की कोशिश करता है ।

निर्देशक नितिन कुमार गिरी की इस फ़िल्म में फ़िल्म की निर्मात्री प्रियंका कपिला एंथोनी की आवाज में गाया गया एक प्रोमोशनल सांग भी है जो मुम्बई की जिंदगी को बयां करती है । निर्माता अनीश शेरोन खान ने बताया कि फ़िल्म को रियलिस्टिक बनाने के लिए कई असली सीमेल को अभिनय की ट्रेनिंग देकर अभिनय कराया गया और उन्होंने काफी अच्छा अभिनय भी किया है ।

ज़िंदगी मुम्बई में सोनिया शर्मा , वनराज सिंह ,अरहम अब्बासी , उर्मिला शर्मा , अरुण वर्मा , राहुल शर्मा आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

———–Uday Bhagat (PRO)

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes