logo

Soniya Bansal A Beauty With Brain In Bollywood From Army Background

logo
Soniya  Bansal A Beauty With Brain In Bollywood From Army Background

Daughter of a BSF officer Baijnath Bansal, from Agra, Soniya Bansal has acquired her place in Bollywood. She did her post-graduation from Kanpur city, she moved for further studies in Delhi, from Delhi Public. There after she joined Mandi House with inspiration from her friends, definitely with support of her parents Baijnath and mother Santosh Devi Bansal and two sisters, Priya & Aarti Bansal.

 

Her destiny brought her to the glamorous world of Bollywood in Mumbai, where she did some fashion shows for Filmfare and Lakme, she has also done many TV Ad Films, which carved her way to entry in Bollywood, she got her first break in film “100 Crore” in lead role with Rahul Roy, Shakti Kapoor, Vishal Mohan and Pankaj Berry, Soniya’s “upcoming film is ‘Naughty Gang’, Soniya also appeard in Webseries of Netflix, Two video song for Zee and Venus Company. It is just beginning, without any Godfather in glamour world and in such a tender age, she is being noticed by film makers, let’s hope for another Priyanka Chopra in making “SONIYA BANSAL”.

Soniya Bansal can be contacted on What’s App No 90043 90810,

INSTA ID-soniyaofficial123

E-mail address soniyabansal490@gmail.com

सोनिया बंसल, एक अभूतपूर्व सुन्दरी, की दस्तक बॉलीवुड में।

आगरा के बी एस एफ अफसर बैजनाथ बंसल की सुपुत्री सोनिया बंसल, बॉलीवुड में अपना स्थान बनाने की ओर अग्रसर है। कानपुर से पोस्ट-ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी कर, अपने दोस्तों की प्रेरणा से मंडी हाउस जॉइन किया, इसमें उसके पिता बैजनाथ एवं माता संतोषी देवी बंसल एवं बहने प्रिया और आरती बंसल का भरपूर सहयोग रहा है।

विधि का विधान उसे मुम्बई के ग्लैमर की दुनिया बॉलीवुड में ले आयी। यहाँ फ़िल्मफ़ेअर और लैक्मे के लिए फैशन शो में शामिल होने के साथ टी वी के लिए विज्ञापन फिल्मों में काम किया, जिससे बॉलीवुड में उसका मार्ग प्रशस्त हुआ। नतीजा उसे पहली फ़िल्म “१०० करोड़” में हीरोइन के रूप में अनुबंधित किया गया, जिसमे वह राहुल रॉय, शक्ती कपूर, विशाल मोहन एवं पंकज बैरी के साथ लीड रोल निभाया, और अब उसकी आने वाली फिल्म है ‘नॉटी गैंग’ है। इसके अलावा सोनिया ने ‘नेटफ्लिक्स’ के लिए वेबसिरिज किया, और ज़ी एवं वीनस कंपनी के लिए दो वीडियो सॉन्ग भी किये। यह तो सिर्फ शुरुआत है, इतनी कम उम्र में कई फिल्ममेकर्स की निगाहों में सोनिया आ चुकी है, के उसके उज्ज्वल भविष्य में कोई संदेह नहीं है। मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बाद आर्मी बैकग्राउंड से एक और अभिनेत्री सोनिया बंसल का आगमन, निस्संदेह आशाएं दिलाती हैं।

सोनिया बंसल को वाट्सएप नम्बर 90043 90810, इंस्टाग्राम soniyaofficial123, और ईमेल soniyabansal490@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Gurujee Kumaran Swami Create Miracle In Srilanka

logo
Gurujee Kumaran Swami Create Miracle In Srilanka

Former Sri Lanka President Mahinda Rajapaksa returned to the post of Prime Minister on Friday. People are referring to this dramatic return, but the first ray of new dawn in Sri Lanka and after that there is infinite grace of great powers behind the blue, clean, fresh sky. The sign of the return of power to Rajapaksa was already done by the great thinker, humanist and Hindu philosopher of Hindu philosophy, Gurujee Kumaran swami already.
Just a few days before Rajapakesh became Prime Minister, Gurujee Kumaran swami gave him blessings of celebration of glory, glee and awakening. Today, the glory of virtue is auspicious in the park of Sri Lanka. Kumaran swamijee remembers the moment that in his meeting, reverence and humility on the face of Rajapaksa took his heart.

The jewelery of knowledge, philosopher Gurujee Kumaran swami said that With the return of Rajapaksa, glory will now be enjoyed in the autumn with acceleration, momentum, excitement in Sri Lanka. He said that according to the Ramayana in the autumn Lord Shri Ram worshiped the power. And in this season, those who walk on path of Lord Rama, those who serve the sadhu saints get strength, Rajpakas is one of them.
On this occasion, Gurujee Kumaran swami gave greetings to Sri Lanka’s new Prime Minister, as well as showered his blessings for growth,prosperity and happiness for the citizens.

Hyderabad To Host Asia’s Finest Film Festival This December

logo
Hyderabad To Host Asia’s Finest Film Festival This December

The 4th edition of the prestigious All Lights India International Film Festival (ALIIFF) will be held at PVR Inorbit Mall, Hyderabad from Dec 1-4, 2018.

100 films including short films and documentary films to be screened.

PVR joining hands with ALIIFF as Official Multiplex Partner

Kochi (22-10-18): Considered as one of the finest international film festivals world over, the 4th edition of the All Lights India International Film Festival will be held from Dec 1st to 4th, 2018 at PVR Inorbit Mall, Hyderabad.

ALIIFF – the flagship event of Indywood Film Carnival, ALIIFF will screen over 100 movies from nearly 50 countries. Cinema lovers can expect a grand visual experience with PVR Inorbit Mall set to open all its 4 theatre screens for the film festival. The films will be screened in top quality screens with the famous PVR service experience offered in full. At least 16 movies will be screened per day and the films will include premiers of National and International Films.

Commenting on the upcoming 4th edition, Kamal Gianchandani, CEO, PVR Cinemas, said earlier, “We’ve been beyond happy with Indywood team’s passion for film business is evident and that definitely translates into an amazing event that we’re happy to be part of.”

Nisha Joseph, Artistic Director, ALIIFF thanked the mall management and said, “It’s a boost for the event to be held in such a strategic location as the multiplex caters to the city’s audience. It is an encouraging step towards strengthening our presence in the South Indian market. We have already opened the delegate registration on the official website, and now the film makers can start applying for attending the event”.

The 4th edition of ALIIFF will see the screening of 100+ movies along with a long list of must watch short films and documentaries from across the world. There will be most awaited films from the World Cinema and the movies from this year’s Oscar race too. A tribute segment to the legendary Iranian director ‘Abbas Kiarostami’ is another highlight of the festival. Celebrity red carpet walks, exclusive Media Interactions and Q&A sessions with the industry’s leading directors and celebrities will also be happening at the venue during the festival.

Delegates can register for the event at www.aliiff.com/delegate2018

For more information:

Name: Akhil Ajay

Contact: +919072315933

E-mail: – akhil.aliiff@gmail.com

www.aliiff.com

ABOUT PVR CINEMAS

PVR is the largest and the most premium film and retail entertainment company in India. Since its inception in 1997, the brand has redefined the way entertainment is consumed in India. PVR currently operates a cinema circuit comprising of 468 screens in 105 properties in 43 cities pan India. The group under the arm of PVR Pictures is into film distribution of non-studio / independent international films in India. The company acquired the Cinemax properties in 2012 and currently serves 60 million patrons at PAN India level. Currently amongst the top 10 cinema companies in the world with respect to admissions per screen, PVR has entered the World Economic Forum’s List of Fastest-Growing ‘Global Growth Companies’.

Ishika Bora Hot And Bold Actress In New Webseries

logo
Ishika Bora Hot And Bold Actress In New  Webseries

हॉट और बोल्ड मॉडल इशिका बोहरा जल्द आएगी वेब सीरीज पर

यूँ तो लोग वेब सीरीज को कमाई का और फेमस होने का जरिया बनाये हुए है, ऐसे में ही एक मॉडल जो अपने हॉट और अलग अंदाज़ से पहिचानि गयी – इशिका बोहरा, जल्द ही वो अब एक वेब सीरीज में दिखाई देंगीं, इशिका वैसे तो काफी बोल्ड शूट कर चुकी है, पर इस बार उन्होंने अलग अंदाज़ में खुद को पेश करने की थान ली है.

 

इशिका आसाम से है, और उनका बोल्ड इंडस्ट्री में काफी नाम है, साथ ही कई फिल्म निर्माताओं की नगाहे उन पर टिकी हुई है। इशिका जी वेब सीरीज शुरू करने जा रही है, वैसे तो उनका नाम नहीं बताया है , पर जल्दी ही वो अपने अलग अंदाज़ से लोगो का दिल जीत लेंगी।

Film Ruhani : The debate on the film Ruhani being created, the story is on the private life of an actress

logo
Film Ruhani : The debate on the film Ruhani being created, the story is on the private life of an actress

फिल्म रूहानी के बनने पर विवाद चालू ,कहानी किसी एक्ट्रेस की निजी ज़िन्दगी पर है
फिल्म रूहानी अभी बनना भी शुरू नहीं हुई, की विवादों के घेरे में आ गयी ,बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सुनीता सिंह ने इल्जाम लगाया है की फिल्म रूहानी की कहानी उनकी जिंदगी पर आधारित है , फिल्म के लेखक रोहित प्यारे ने उनके जीवन के पहलुओं को इस कहानी में उतारा है।
गौरतलब है की फिल्म के निर्देशक दीपक सारस्वत फिल्म रूहानी की शूटिंग की तैयारियों में व्यस्त है, फिर ऐसा विवादित बयान से फिल्म निर्माताओं और कलाकारों में हलचल मच गयी है. हालांकि फिल्म के लेखक और निर्देशक का कहना है की फिल्म की कहानी लिखने के दौरान सुनीता जी को कहानी सुनाई गयी थी, और उन्हें उससे कोई आपत्ति भी नहीं थी, फिल्म के कई पहलु काल्पनिक है और उनका सुनीता जी की कहानी से कोई लेना देना नहीं है।


फिल्म भूत की एक कहानी पर आधारित है, हॉरर के लुक के लिए नए आर्टिस्टों को भी चांस दिया जा रहा है। फिल्म लगभग प्री प्रोडक्शन ख़त्म कर चुकी है, अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गयी है की फिल्म में और कौन कौन से लोग काम कर रहे है औरइसकी शूटिंग कहा की जायेगी निर्देशक दीपक सारस्वत जल्द ही इस फिल्म को शूट पर ले जाने की घोषणा करने वाले है। देखना ये है की ये विवाद कैसे सुलझेगा , और प्रोडक्शन टीम की तरफ से क्या औपचारिक बयान आता है।

Gaurav Sharma, a great player Honoured With Mahatma Gandhi Leadership Award in the Parliament of London

logo
Gaurav Sharma, a great player Honoured With Mahatma Gandhi Leadership Award in the Parliament of London

महान खिलाड़ी गौरव शर्मा को लंदन की पार्लियामेंट में मिला महात्मा गांधी लीडरशिप अवार्ड।

पॉवर लिफ्टिंग में विश्व चैंपियन गौरव शर्मा उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए बन गए हैं, एक मिसाल

पॉवर लिफ्टिंग में विश्व चैंपियन गौरव शर्मा को दुनिया भर में बहुत से पुरुस्कारों और अवार्ड्स से नवाजा गया है लेकिन हाल ही में लंदन में मिला उंन्हे महात्मा गांधी लीडरशिप अवार्ड उनके लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि वह मानते है कि इस अवार्ड से हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नाम जुड़ा है।

वीरेंद्र शर्मा एमपी के हाथों गौरव शर्मा को यह अवार्ड दिया गया। वीरेंद्र शर्मा एमपी हाउस ऑफ कॉमन्स लंदन के लेबर मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट हैं। एन आर आई वेल्फेयर सोसायटी ऑफ इंडिया (यूके चैप्टर) के जेनरल सेक्रेटरी गुरिंदर सिंह हैं, जिन्होंने गौरव को इस गौरव से नवाजा। गौरव शर्मा को महात्मा गांधी लीडरशिप अवार्ड से 25 अक्तूबर 2018 को उनके योगदान हेतु नवाजा गया जो उनके लिए एक बड़ा सम्मान है। गौरव शर्मा को इस अवसर पर एक गोल्ड मेडल और एक सर्टिफिकेट मिला है।

आपको बता दें कि हाल ही में यूरोपियन चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल हासिल कर चुके गौरव शर्मा ने अमिताभ बच्चन से भी मुलाकात की । कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर बिग बी से मिलने के बाद गौरव शर्मा का कहना था कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें गोल्ड मैडल जीतने पर मुबारकबाद दी और ओलंपियाड के लिए अग्रिम शुभकामना भी दी ।

गौरव शर्मा अमिताभ बच्चन के साथ अपनी मीटिंग को एक यादगार लम्हा मानते हैं बच्चन साहेब एक महान कलाकार होने के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान और खेल के प्रति गहरी रुचि रखने वाले इंसान हैं। उनके दिल मे खिलाड़ियों के लिए भी बेहद प्यार है।

उन्होंने गौरव से पावर लिफ्टिंग के सम्बंध में बहुत सी जानकारी प्राप्त की और हेल्थ टिप्स को लेकर भी डिस्कशन किया। गौरव शर्मा ने बिग बी से अपनी इस मुलाकात के लिए भूपेंद्र सर का भी शुक्रिया अदा किया ।

उल्लेखनीय है कि गौरव शर्मा खिलाड़ी होने के साथ साथ दिल्ली के चांदनी चौक स्थित मंदिर के महंत भी हैं । 2007 में न्यूजीलैंड में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप मुकाबले में उन्होंने चार गोल्ड मैडल और इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने दो गोल्ड मैडल जीत कर देश का नाम रौशन किया था।

अब एक बार फिर लंदन में इस तरह का सम्मान पाकर उन्होंने न केवल अपना बल्कि देश का नाम भी सारी दुनिया मे रौशन कर दिया है। हम भविष्य में भी गौरव से यही आशा रखते है कि वह अपने कारनामो से देश को गौरवान्वित करते रहेंगे साथ ही नए खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा और एक मिसाल बनते रहेंगे।

—Akhlesh Singh (PRO)

Nadan Ishq Ba In Post Production

logo
Nadan Ishq Ba In Post Production

पोस्ट प्रोडक्शन में "नादान इश्क़ बा"।

संतराम के निर्देशन में बनी नेहा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निर्माता योगेश कुमार की किशोरवय प्रेम कहानीवाली भोजपुरी फिल्म “नादान इश्क़ बा” अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है और संपादन कार्य प्रगति पर है। अगले महीने तक पोस्ट प्रोडक्शन के सारे कार्य पूरे कर लिये जायेंगे और नवंबर / दिसंबर तक फिल्म प्रदर्शित हो जायेगी। मुख्य जोड़े को ऑडिशन द्वारा चयनित किया गया, जिसमें आशीष कुमार और प्रीति कुमारी सफल रहे।

 

आशीष रायबरेली और प्रीति गोरखपुर से हैं। इनके साथ अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, सी. पी. भट, जय प्रकाश, रितु पांडेय, अनु ओझा भी हैं। अंंजना सिंह और विद्या सिंह के आईटम नंबर्स हैं। कथा -पटकथा- संवाद अभय यादव, संगीत छोटे बाबा, गीत संतराम, मनोज मतलबी और आजाद सिंह, नृत्य निर्देशन संतोष सर्वदर्शी व चेतना, एक्शन शहाबुद्दीन और छायांकन डी. के. शर्मा का है।फिल्म की शूटिंग कन्नौज, आगरा और गोरखपुर में की गयी है। भोजपुरी में “शादी ब्याह”, “गांव के लाल”, “हिटलर” के बाद मराठी में “गडबड झाली” कर चुके संतराम की यह पांचवीं फिल्म है।

—Akhlesh Singh (PRO)

Dev Singh Honoured With Best Negative Role Award At Sabrang Bhojpuri Award 2018

logo
Dev Singh Honoured With Best Negative Role Award  At Sabrang Bhojpuri Award 2018

सबरंग भोजपुरी अवार्ड 2018 में देव सिंह को मिला निगेटिव रोल के लिए बेस्टब क्रिटिक अवार्ड
भोजपुरी सिनेमा में विलेन नयी पीढ़ी के शुमार देव सिंह को सबरंग भोजपुरी अवार्ड 2018 में निगेटिव रोल के लिए बेस्टि क्रिटिक अवार्ड से नवाजा गया। देव सिंह को यह अवार्ड 2017 में आई उनकी फिल्मों में बेहतरीन अभिनेय के लिए दिया गया। आशुतोष राणा, ऋतिक रौशन और अवधेश मिश्रा को अपना रोल मॉडल मानने वाले देव सिंह ने इस अवार्ड के मिलने के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि भोजपुरिया दर्शकों का प्या र ही है, जो आज मुझे यह अवार्ड मिला। इस इंडस्ट्रीि ने मुझे बहुत कुछ दिया है। बहुत कुछ सिखाया है। खास कर भोजपुरी सिनेमा के अद्भुत अभिनेता अवधेश मिश्रा का मैं बेहद शुक्रगुजार हूं, क्यों।कि मेरी इस सक्सेकस में कहीं न कहीं उनका मार्गदर्शन है।


यूं तो देव सिंह का सपना फिल्मों में आने का नहीं था, मगर डेस्टिनी में विश्वा स रखने वाले देव सिंह आज इंडस्ट्री में काफी डिमांडिंग हैं। आज देव सिंह भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। ये सब कुछ उन्हों्ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और डेडिकेशन के जरिये हासिल किया है। तभी उनके पास आज कई फिल्मेंह हैं। वे अब तक रवि किशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लूो सरीखे इंडस्ट्रीर के सुपर स्टािर्स के साथ कई फिल्मेंस कर चुके हैं, जिसमें उन्होंटने फिल्मफ क्रिटिक्स को प्रभावित भी किया है। वे विलेन के रूप में नए जेनरेशन के सबसे परफेक्टक अभिनेता हैं। यही वजह है कि हर फिल्मर में वे कुछ न कुछ नया करते नजर आते हैं। इस साल भी देव सिंह ने कई फिल्मों में अपना लोहा मनवाया है, तो कई और बड़ी फिल्में फ्लोर पर भी हैं।
Sravesh Kashyap(PRO)

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes