logo
Currently Browsing: Hindi News

International Film Festival Of Andhra Pradesh On February 4th 2024

logo
International Film Festival Of Andhra Pradesh On February 4th 2024

Here is the great event coming up very shortly for the film lovers and passionated ones.

Indian Film Makers Association along with UNFIN(United Film Investors Network) in assocaition with Netflix India one of the largest networks in India were unitedly organizing the International Film Festival of Andhra Pradesh for the great event ever before on Feb – 04th 2024

at Mahati Auditorium,Balaji Colony, Tirupathi – Andhra Pradesh.

For which they were welcoming Feature Films,Short Films,Music Videos and Webseries for the screening.

As National and International films will also be screened and telecasted.

If you are one of them here is the opportunity those who were extremely talented who would love to present and introduce themselves into the Big Silver screen and grab the attention.

Here is the chance to explore your hidden talents which were pulled out and showcased to the entire world.

You can start apply from today by visiting to thier website – www.ifma.in as it’s gets closed on 1st Feb – 2024.

Here are the timings and screeings :

3 PM to 5 PM – Film Screening

5 PM to 6 PM – Film Distribution Workshop

6 PM to 10 PM – Film Awards

The Tirupathi Film Festival committe will shortlist the finalist and distribute the awards.

International film festival of Andhra Pradesh on February 4th 2024.

फ़िल्म अभिनेत्री रविरा भारद्वाज को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड

logo

खूबसूरत अभिनेत्री रविरा भारद्वाज को दादा साहब फाल्के इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड से नवाजा गया इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की और आपने बारे मे बताया आपको बतादे रविरा बचपन से ही बहुत  उत्कृत्र थी, हमेशा स्कूल और कॉलज में टॉपर रही है l 12वीं कक्षा CBSE में 96.4% प्राप्त किया, और JEE Mains परीक्षा में 14571 रैंक हासिल किया, जिसके कारण Sardar Vallabhbhai National Institute of Technology, Surat में प्रवेश मिला। सिविल इंजीनियरिंग में बहुत रुचि थी क्योंकि ये एक अच्छी डिज़ाइनर थी,इसलिए अभिनेत्री रविरा SVNIT में इसी शाखा को चुना। वे एक ऑल-राउंडर छात्रा थी जो पढ़ाई के साथ-साथ अन्य पाठ्यक्रमिक गतिविधियों और खेल में भी अच्छी हमेशा आगे रही है l

अभिनेत्री रविरा  मनोरंजन उद्योग में करियर के रूप में,  एक खूबसूरत बॉलीवुड अदाकारा है l लास्ट ईयर एक साथ दो  मुख्य फ़िल्में थीं।

उनमें से एक “ऐसा क्यों” थी, जो कि MX Player, Jio Cinema, Airtel Xstream, Hungama Play, और Vi Movies जैसे शीर्ष 5 OTT प्लेटफ़ॉर्मों पर रिलीज़ हुई, और दूसरी “Listen 2 Dil” थी, जो कि उर्बन गुजराती फ़ीचर फ़िल्म थी और वह 100 दिनों से अधिक सिनेमाघरों में चल रही हैl

और वही एक ZEE TV YouTube चैनल पर रिलीज़ हुआ l तथा एक वायरल वेब शो से आया है, “बेटा हमसे ना हो पायेगा,” जिसमें इन्होने भारती सिंह और जय भानुशाली के साथ मुख्य भूमिका निभाई। इस वेब शो ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर 90 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जाने वाला है और इससे मुझे बड़ी लोकप्रियता मिली। रविरा एक सफल मॉडल भी है और “मिस गुजरात” और “मिस बोगमलो क्वीन (गोवा)” जैसे खिताब जीत चुकी है । वैसे इन्होने उत्तराखंड फैशन सप्ताह 2021 में शोस्टॉपर की भूमिका भी निभाई थी।

रविरा का कहना है दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मेरे जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और गर्वशील पल है। इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर मुझे बहुत गर्व और खुशी हो रही है, क्योंकि यह मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है और यह साबित करता है कि मेहनत और संघर्ष कभी भी अपरिश्रमित नहीं जाते।

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा में उत्कृष्टता को प्रमोट करने और प्राशंसा करने का महत्वपूर्ण प्लेटफ़ॉर्म है, और इसे प्राप्त करने से मेरे लिए एक सपने का पूरा होने का आभास हो रहा है। यह मेरे कौशल, संघर्ष, और समर्पण का परिणाम है, और मेरे परिवार और समर्थकों के साथ की गई मेहनत का परिणाम भी है।

मेरे लिए यह पुरस्कार एक महत्वपूर्ण मिलकर की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रतिष्ठा है, और यह मुझे और भी अधिक उत्साहित करता है कि मैं अपने काम में और भी अधिक सफलता प्राप्त कर सकती हूं। इसके साथ ही, यह मेरे लिए और भी बड़ी जिम्मेदारियों का परिचयक है, और मैं इसे सावधानीपूर्वक और संवाद से निभाने का प्रतिबद्ध हूं।

उन्होंने पहले भी बताया था मेरा फ़ेम मेरे एक ZEE TV YouTube चैनल पर रिलीज़ हुआ एक वायरल वेब शो से आया है, “बेटा हमसे ना हो पायेगा,” जिसमें मैंने भारती सिंह और जय भानुशाली के साथ मुख्य भूमिका निभाई। इस वेब शो ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर 90 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जाने वाला है और इससे मुझे बड़ी लोकप्रियता मिली। उसी के दम पर आज इस मुकाम पर पहुंची है ऐसा उनका मानना है l

भविष्य के प्लान्स में एक अभिनेत्री के रूप में और भी अधिक मजबूत और प्रशंसाग्रस्त काम करने का इरादा है।  विभिन्न जाने-माने निर्माताओं और निर्देशकों के साथ काम करने का और अपनी कौशल में सुधार करने का प्रतिबद्ध रखती है । रविरा का उद्देश्य हमेशा अच्छे और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में अपना स्थान बनाना है।

कुछ बेबसीरीज पर भी काम कर रही है,जो की बहुत ही धमाल मचाने वाला है l

जल्द ही एक म्यूजिक विडिओ रिलीज होने वाला है तो ऑडियंस का बहुत प्यार मिलेगा

वे इस सफलता का पूरा श्रेय आपने माता-पिता को देती है। उन्होंने मेरे जीवन में मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान किया है। उनका आशीर्वाद और स्नेह हमेशा मेरे साथ रहा है और मुझे उनके साथ होने पर गर्व है। वे मेरे सफलता के पीछे की ताक़त हैं।

 

फ़िल्म अभिनेत्री रविरा भारद्वाज को मिला दादा साहेब फाल्के  अवार्ड

Dance And Fashion Fusion – Four Iconic Collaborations That Transcended Boundaries

logo
Dance And Fashion Fusion – Four Iconic Collaborations That Transcended Boundaries

When the worlds of dance and fashion collide, a mesmerizing fusion of artistic expression and elegance emerges. History is adorned with iconic moments where dancers and models harmoniously united, creating captivating images that enthralled global audiences. Among these instances,Let’s delve into four of these shine exceptionally bright, showcasing the seamless amalgamation of dance’s grace and modeling’s allure.

  1. Uday Shankar and Anna Pavlova – 1923:

In 1923, the dance world witnessed an awe-inspiring convergence when the visionary Indian fusion dancer Uday Shankar joined forces with the illustrious Russian ballerina Anna Pavlova. Shankar, celebrated for his innovative blend of Indian classical dance and Western ballet, found a kindred spirit in Pavlova, one of the most renowned ballerinas of her era. Their collaborative effort not only bridged cultural boundaries but also brought together two distinct dance forms in a harmonious celebration of movement and grace.

  1. Pandit Birju Maharaj and Kumudini Lakhia – 1959:

The year 1959 witnessed an extraordinary fusion of Kathak and contemporary dance as two legends, Pandit Birju Maharaj and Kumudini Lakhia, joined hands. Their partnership infused Kathak’s traditional elegance with modern sensibilities, creating a trailblazing choreography that mesmerized audiences. This collaboration not only showcased their artistic prowess but also exemplified the beauty of artistic exchange, pushing the boundaries of dance and its expressive potential.

  1. Astad Deboo and Madhu Sapre – 1996:

In 1996, contemporary dance maverick Astad Deboo united his avant-garde style with supermodel Madhu Sapre’s striking beauty for an extraordinary photoshoot. Their synergy created an artistic marvel, seamlessly merging Deboo’s innovative choreography with Sapre’s poise and elegance.

  1. Sandip Soparrkar and Jesse Randhawa – 2008:

The year 2008 witnessed a ballroom spectacle that united the elegance of dance with the allure of supermodel Jesse Randhawa. Ballroom dancer Sandip Soparrkar’s graceful choreography melded seamlessly with Randhawa’s magnetic poise, creating a visual symphony that celebrated both movement and aesthetics. Their collaboration not only graced the dance floor but also symbolized the harmonious blend of classic and contemporary making their artistic body postures as study materials for various art colleges all over the world.

These four iconic collaborations stand as living testaments to the transformative power of artistic partnerships. Through dance and modeling, these luminaries pushed boundaries, defied norms, and showcased the boundless potential of human expression. Their collective legacy continues to inspire, reminding us of the enduring beauty that emerges when two artistic worlds entwine in a glorious dance of creativity.

Dance And Fashion Fusion – Four Iconic Collaborations That Transcended Boundaries

मुम्बई की प्रसिद्ध गायिका सौमी शैलेश की छत्तीसगढ़ में दस्तक

logo
मुम्बई की प्रसिद्ध गायिका सौमी शैलेश की छत्तीसगढ़ में दस्तक

मुम्बई। प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर सौमी शैलेश उर्फ सम्हिता देवनाथ आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनकी विशिष्ट गायन शैली ने आज बॉलीवुड में उनको प्रतिष्ठापित कर दिया है।

सौमी शैलेश के इस सरगम के सफर की शुरुआत भारत के खूबसूरत प्रांत त्रिपुरा के एक छोटे से गाँव में हुआ। इस खूबसूरत गायिका ने अपनी मन्त्रमुग्ध कर देने वाली गायन शैली के साथ बॉलीवुड में प्रवेश किया और स्वयं को प्रतिष्ठापित किया।

सौमी का शास्त्रीय संगीत प्रशिक्षण छः वर्ष की उम्र में प्रारंभ हुआ। सौमी की प्रथम गुरु उनकी माँ सुप्ता देवनाथ है। इनको गायन की प्रेरणा अपनी माँ से प्राप्त हुआ, मुम्बई आने के बाद गौतम मुखर्जी के सान्निध्य में अपने गायन का प्रशिक्षण जारी रखा। सौमी के निन्तर प्रयास ने उनको मुम्बई में धीरे-धीरे प्रतिष्ठापित कर दिया है। टी-सीरीज से रिलीज हुई फिल्म “भारतीयन्स” का गाना “मैं आ रहा रे” गाने को सौमी ने विशाल मिश्रा के साथ गाया और यह गाना लोगो को बेहद पसंद आ रहा है।

अभी हाल में छत्तीसगढ़ के प्रोड्यूसर ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक उदित नारायण के साथ युगल गीत गाने के लिये उनको अपने प्रोडक्शन हाउस के लिये अनुबंधित किया है, जो जल्द रिलीज होगा।

इसके पहले भी ज़ी म्यूजिक, अल्ट्रा और कई म्यूजिक कंपनी द्वारा उनके गानो को रिलीज किया है। कुमार शानू, कैलाश खेर, जावेद अली, अमित मिश्रा, राजा हसन, विजय येसुदास, राहुल वैद्य जैसे कई प्रभावशाली गायको के साथ उनका गाना रिलीज हुआ है।

दस से ग्यारह भाषाओं में गाना रिकार्ड करने के बाद पहली बार उन्हें छत्तीसगढ़ी भाषा में गाना गाने के लिये बॉलीवुड सिगंर उदित नारायण के साथ अनुबंधित किया गया है। साथ-साथ उन्होने गजल, रोमांटिक, सूफी जैसे अलग-अलग प्रकार के गीतों की कंपोज़िंग भी किया है। इस तरह सौमी शैलेश की मेहनत और लगन ने उनको भारतीय सिनेमा में एक सफल गायिका के रूप में प्रतिष्ठापित कर दिया।

सौमी शैलेश का नाम पंजाबी एवं मराठी श्रेष्ठ गायिका के रूप में नामांकित किया गया है। 2022 में रेडियो सिटी मराठी के तरफ से उनको सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरष्कार मिला। उनकी प्रतिभा, रचनात्मकता और सफलता के पंख उंची उड़ान भरती रहे, सफलता उनके कदम चूमे।

सौमी शैलेश अपनी इस सफलता का क्रेडिट अपने माँ और पिता को देती है और उन दोस्तों को देती हैं, जिन्होने संघर्ष के समय पूरा साथ दिया। भगवान का आर्शीवाद सभी का प्यार और समर्थन सौमी के साथ रहे, यही शुभकामना है।

मुम्बई की प्रसिद्ध गायिका सौमी शैलेश की छत्तीसगढ़ में दस्तक

अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने बीएसई, मुंबई में क्यूब हाईवेज InvIT के लिस्टिंग समारोह को होस्ट किया

logo
अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने बीएसई, मुंबई में क्यूब हाईवेज InvIT के लिस्टिंग समारोह को होस्ट किया

अभिनेत्री और फिटनेस आइकॉन मंदिरा बेदी ने मुंबई में प्रतिष्ठित बीएसई इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑडिटोरियम में यादगार समारोह की मेजबानी की, क्यूब हाईवे फंड एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, इनविट के निवेश प्रबंधक, ने अपनी पूरी तरह से सब्सक्राइब की गई निजी तौर पर रखी गई साधारण इकाइयों को INR ५२,२५८.२७ मिलियन (c. US$ ६३० मिलियन) में सूचीबद्ध किया।
श्री पंकज वासानी (ग्रुप सीएफओ, क्यूब हाईवेज इनविट) ने मंदिरा बेदी का परिचय कराया और फिर मंदिरा ने एक औपचारिक कार्यक्रम में चमकदमक और ग्लैमर, स्टाइल और शैली के सही तत्व जोड़े। और मंदिरा ने गणमान्य व्यक्तियों और कई अनुरोध करने वाले मेहमानों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

क्यूब हाइवेज ट्रस्ट ने भारत में सूचीबद्धता की १९ अप्रैल २०२३ को घोषणा की.

कनाडाई पेंशन निवेश प्रबंधक ब्रिटिश कोलंबिया इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कॉरपोरेशन (“बीसीआई) और अबू धाबी की संप्रभु निवेशक मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी (“मुबाडाला) क्यूब हाईवे ट्रस्ट (“सीएचटी) में नए एंकर निवेशक बन गए हैं, जो भारत का बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (“इनविट”) है।

इनविट की निवेश शाखा, क्यूब हाईवेज फंड एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी पूरी तरह से सब्सक्राइब की गई निजी तौर पर रखी गई सामान्य इकाइयों को 52,258.27 मिलियन रुपये ($ ६३० मिलियन अमेरिकी डॉलर के समतुल्य) में सूचीबद्ध करने की घोषणा की। इनविट के पास 1,423.60 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ 18 टोल और एन्युइटी रोड एसेट्स का विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो है। बीसीआई, मुबाडाला और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने साधारण इकाइयों को सब्सक्राइब किया है।

इनविट के पास संपत्ति की पहली किश्त में 17 एनएचएआई टोल रोड संपत्ति और एक एनएचएआई वार्षिकी सड़क संपत्ति होगी। ये सड़क परिसंपत्तियां आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित 11 राज्यों में स्थित हैं। इसके अलावा, पहले प्रस्ताव के अधिकार के अनुसार, सीएचटी के पास सात राजमार्ग संपत्तियों की पाइपलाइन तक एक्सेस का भी अवसर होगा।

क्यूब हाईवेज फंड्स एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड (इनविट के लिए निवेश प्रबंधक के रूप में कार्यरत) के स्वतंत्र निदेशक, श्री यू के सिन्हा ने कहा, “यह भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र और विशेष रूप से इनविट के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। ऐसे बड़े निवेशकों का क्यूब में भरोसा इसकी क्षमता और कर्मियों की पुष्टि करता है। बोर्ड और क्यूब की टीम सभी के लिए मूल्य पैदा करना जारी रखने के लिए सभी हितधारकों के साथ काम करने के लिए उत्साहित है। मैं अधिक समृद्ध और टिकाऊ भविष्य की दिशा में क्यूब की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हूं।”

इनविट ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ १०० बिलियन रुपये (१.२ बिलियन अमेरिकी डॉलर के समतुल्य) की राशि के लिए एक सुविधा समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उपयोग प्रारंभिक पोर्टफोलियो के भीतर मौजूदा ऋण के पुनर्वित्त के लिए किया जाएगा।

क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड, आईसीआरएलिमिटेड और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड सहित तीन रेटिंग एजेंसियों से इसकी ऋण सुविधाओं के लिए इनविट को “प्रोविजनल इंड एएए/स्टेबल” रेटिंग दी गई है। यह रेटिंग पोर्टफोलियो के ट्रैक रिकॉर्ड और भौगोलिक विविधीकरण, कैश पूलिंग संरचना, मजबूत ऋण संरक्षण मेट्रिक्स और अनुभवी प्रबंधन टीम को बताती है।

बीसीआई में इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रिन्यूएबल रिसोर्सेज के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर जमान वेलजी ने कहा, “क्यूब हाईवे में बीसीआई का निवेश इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म में निवेश करने की हमारी दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप है, जो उन समुदायों की आवश्यक जरूरतों को पूरा करता है जिनकी वे सेवा करते हैं। इसके अतिरिक्त, यह निवेश इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के साथ-साथ भारत में हमारे एक्सपोजर को बढ़ाता और विविधता देता है, जिससे बीसीआई को राष्ट्रीय आर्थिक विकास में योगदान करने में मदद मिलती है। हम अपने सार्वजनिक क्षेत्र के ग्राहकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य बनाने के लिए क्यूब हाईवेज के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।”

मुबाडाला के कार्यकारी निदेशक – हेड ऑफ ट्रेडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर, सईद अरार ने कहा, “भारत बुनियादी ढांचे के निवेश के लिए मजबूत और अच्छी तरह से विनियमित बाजार के साथ सड़कों में सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक विकास अवसर प्रदान करता है। सड़क निर्माण कार्यक्रम के लिए आवंटित १०० बिलियन डॉलर से अधिक, और संभावित रूप से २० बिलियन डॉलर से अधिक के योग्य अधिग्रहण पाइपलाइन के साथ, क्यूब हाईवे मुबाडाला के लिए सड़कों में निवेश करने और इस बाजार का लाभ उठाने के लिए सबसे सशक्त मंच है। एक जिम्मेदार निवेशक के रूप में, हमें क्यूब हाईवेज के साथ काम करने और देश को सामाजिक आर्थिक लाभ प्रदान करने के लिए भारत की सड़क बुनियादी ढांचे की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने पर गर्व है।”

मुंबई प्रतिनिधी रमाकांत मुंडे

 

अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने बीएसई, मुंबई में क्यूब हाईवेज InvIT के लिस्टिंग समारोह को होस्ट किया

मॉडल एक्टर गीतिका आर्य जल्दी ही करेंगी बड़ी फिल्म मे काम ।

logo
मॉडल एक्टर गीतिका आर्य जल्दी ही करेंगी बड़ी फिल्म मे काम ।

मॉडलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाने के बाद गीतिका आर्य अब जल्दी ही बड़ी फिल्मो मे काम करेंगी  अभी हाल में ही राजस्थान में भी इन्होंने शूट  किया है गीतिका इससे पहले बहुत सारे ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं मिस उत्तराखण्ड से लेकर और भी बहुत सारे शो मे मॉडलिंग मे भाग लेकर बो हर बार पहले नम्बर पर रही हैं अभी हाल मे ही गीतिका को एक नया शो और मिला है । जिसके लिए उनको सलेक्ट कर लिया गया है इस शो का नाम इंडिया टैलेंट शो है जिसमे बहुत बड़े बड़े एक्टर इस शो का हिस्सा बनेगे ।

इस शो मे भी गीतिका आर्य भाग लेंगी और इस बर्ष गीतिका को मॉडलिंग के लिए बहुत सारी कॉम्पिनी ने सायन किया है जो अपने बारांड का प्रमोशन गीतिका से करबाती रहती हैं ।

मॉडलिंग के साथ-साथ बो फिल्म टीवी सीरल और वेब सीरीज मैं भी काम कर रही है गीतिका उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली है उनको यहां तक पहुंचने का श्रेय वह अपने पिताजी को मानती हैं गीतिका कहती हैं मुझे यहाँ तक पहुचाने मे मेरे पिता का साथ रहा है जो अब इस दुनिया मे नही रहे ।

 

मॉडल एक्टर गीतिका आर्य जल्दी ही करेंगी बड़ी फिल्म मे काम ।

Celebrated filmmaker Abhik Bhanu launches his historical film “1922 Pratikar Chauri Chaura”

logo
Celebrated filmmaker Abhik Bhanu launches his historical film “1922 Pratikar Chauri Chaura”

The first period film on Chauri Chaura on its centenary year celebration 

Gorakhpur (Uttar Pradesh), India: Filmmaker Abhik Bhanu whose last release was Jimmy Sheirgill – Tara Alisha Berry starrer “Gun Pe Done” launched his upcoming Hindi feature film; a real period-historical drama, “1922 Pratikar Chauri Chaura”, the first period film (on Chauri Chaura) being made for the silver screen. Being written and directed by Abhik Bhanu himself, the film is produced bySarayu Vision and co-produced by Anju Khare. The first look of the film was unveiled recently in Gorakhpur.

It may be recalled our Prime Minister Narendra Modi had inaugurated a series of events earlier in February 4, 2021 which is being held throughout the year to mark the centenary year of Chauri Chaura incident, which took place on February 4, 1922. During that time then he had proudly quoted: “What happened in Chauri Chaura 100-years ago was seen as a simple incident of arsoning of a police station and thus not given due place in the pages of history. 1922 Pratikar Chauri Chaura…. Ek Kaand Nahi….Sangram Hai…”

Chauri Chaura is a town near Gorakhpur and Deoria in Uttar Pradesh (U.P). In the year 1922, in British-India and during the non-cooperation movement (a part of the Indian freedom struggle) led byMahatma Gandhi, the protesters set fire to a police station and killed at least 22 policemen in protest of the police firing on large group of demonstrators. 19 arrested freedom fighters were sentenced to death and 14 to imprisonment for life by the British colonial authorities.

Incidentally, filmmaker Abhik Bhanu had made his debut feature film Sab Kuch Hai Kuch Bhi Nahin”on the ideals of Mahatma Gandhi. Speaking on the occasion the director reveals, “1922 Pratikar Chauri Chaura is the first Hindi feature film ever made on Chauri Chaura incident related 100-years-back. The film is in the memory of the martyrs in this incident. Chauri Chaura incident was a struggle of the common people in their fight for Independence. It is surprising and unfortunate that this event in the freedom struggle have been omitted in the history books by the then Britishers and the Indian government too. My salutations to PM Modi and especially the Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath who gave it the deserved importance. The state administration had claimed that till now the history of Chauri Chaura had not been celebrated as it should have been.” 

Presenter Ravi Shankar Khare says, “The UP government has planned a year of celebrations through February 4, 2022 in all 75 districts of the state in the memory of the martyrs. PM Narendra Modi had released a postage stamp to mark its beginning while 99 people, descendants of those involved in the incident were also honoured. On our part we will be unfolding real untold facts on the screen.” 

Abhik Bhanu can do meaningful cinema with the same passion and dedication.

He is known for his clarity of vision and his ability to take real life situation and make them dramatic on the screen. The filmmaker has also tabled award winning books like ‘Honcho’, ‘A Dark Rainbow’, ‘Stool Pigeon’ and ‘Blind Faith’. The author and director reveals, “We will be showing factual events as to what exactly had happened during that time of freedom struggle. It took us more than 8-months and 20 research teams comprising of Professor Himanshu Chaturvedi, Manoj Sharma, Anuradha Suryawanshi, Pavan Pandey, Sachin Awchitte, Nishigandha, Vishwanath, Gaurav Govind, Anju Khare, Yogendra Bhadur Khare, Shushma, Deepa Mukherjee, Ravi Shankar Khare, Mritunjay Kumar Srivastava, Keshav, Teena Gupta, Cheitanyasinh Gohil and Chavvi Gaurang to complete the script of the film. It also involves sources from books of well-known authors.”

 “We are also in the process of casting UP based talented actors including newcomers who fit the bill including folk singers too. The shooting will commence from late July at prime locations like Chauri Chaura, Gorakhpur, Prayagraj, Allahabad, Lucknow and Varanasi in Uttar Pradesh with a major regular shooting schedule of more than 50-days. The film will have a grand international release and will be screened at thousands of cinema halls only,” adds Bhanu.

Dileep Bhosale is the creative producer while Atul Kumar Pandey is the executive producer and Sumit Kumar is the line producer. Vishal Shrivastava is the production designer. Director of photography is byManoj Gupta and Sanjay Mehta, art direction is by Dipankar Mondale and editing by Arun Shekhar are the major credits of the film.

Jantantrik  Lokhit Party Celebrates Sardar Patel’s Birthday as Ekta Divas who built the country in the form of unity : Anil Kumar

logo
Jantantrik  Lokhit Party Celebrates Sardar Patel’s Birthday as Ekta Divas who built the country in the form of unity : Anil Kumar

जनतांत्रिक लोकहित पार्टी ने एकता दिवस के रूप में मनाया सरदार पटेल की जयंती देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले बेजोड़ शिल्‍पी थे सरदार पटेल : अनिल कुमार

5 नवंबर 2017: देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को स्‍मृतिशेष आज जनतांत्रिक लोकहित पार्टी (जलोपा) ने उनकी जन्‍म जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान पार्टी के संस्‍थापक सह प्रदेश अध्‍यक्ष श्री अनिल कुमार ने दिनारा उच्‍च विद्यालय, रोहतास में आयोजित भव्‍य समारोह में सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि वे देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले बेजोड शिल्‍प कार थे, जिन्‍होंने अखंड भारत का सपना देखा और उसे पूरा किया। उनमें विस्‍मार्क जैसी संगठन क्षमता, कौटिल्‍य जैसी राजनीतिक सूझबूझ और अब्राहम लिंकन जैसी राष्‍ट्रीय एकता के प्रति अटूट निष्‍ठा थी। उन्‍होंने देश को बिना खून – खराबे के करीब छह सौ अलग – अलग देशी रियासतों को विलय करा कर एक झंडे के नीचे लाया। ऐसे महापुरूष को जलोपा नमन करती है।

उन्‍होंने सरदार पटेल के व्‍यक्तित्‍व और कृतित्‍व की चर्चा करते हुए कहा कि वे समकालीन नेताओं में सबसे ज्‍यादा दूरदर्शी थे। तत्‍कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उनकी सलाहों को विश्‍व नेता की अपनी छवि बनाने के चक्‍कर में अगर नहीं ठुकराया होता तो आज न चीन हमारे हजारों वर्गमील भू – भाग पर कब्‍जा करता और न अरूणाचल पर पर्दा ठोंकता रहता। कश्‍मीर समस्‍या भी पैदा नहीं होती। सैनिकों को रोज अपने जानों की आहूति नहीं देनी पड़ती। उन्‍होंने कहा कि सरकार पटेल, प्रधानमंत्री बन गए होते तो देश के किसानों, मजदूरों और युवकों को दुर्दिन का समाना नहीं करना पड़ता। भारत इतना संपन्‍न और शक्तिशाली होता कि दूसरों को इसकी ओर आंख उठाकर देखने की हिम्‍मत होती।

श्री कुमार ने देश की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज देश की स्थिति अत्‍यंत भयावह है। राजनेताओं की करतूत के कारण समाज के विभिन्‍न वर्गों के बीच अविश्‍वास बढ़ रहा है। लोग नेताओं को शक की निगाह से देखने लगे हैं। गरीबी और अमीरी के बीच की खाई बढती जा रही है। किसान कर्ज तले आत्‍म हत्‍या करने को मजबूर हैं। युवा रोजगार के अभाव में गलत रास्‍ता चुनने को मजबूर हें। सरकार चाहे केंद्र की हो या राज्‍य की लोगों को मूलभूत सुविधायें रोटी, कपडा और मकान उपलब्‍ध कराने के बजाय स्‍वार्थ सिद्धि के लिए उनमें जातीय एवं सांप्रदायिक भावना भड़का रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि ऐसी घोर निराशा की घड़ी में सरदार पटेल साहब के आदर्श और विचार अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। उनको आत्‍म सात कर उनपर चलने से ही निराशा का अंधेरा दूर होगा। इस अवसर पर जलोपा के वरीय उपाध्‍यक्ष संजय मंडल, महिला अध्‍यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, उपाध्‍यक्ष सुखदेव यादव, सुनिल सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी के बद्री विशाल सिंह, रोहतास जिला अध्‍यक्ष जगत नारायण सिंह, बक्‍सर महिला जिला प्रकोष्‍ठ अध्‍यक्ष कुशावती देवी व पटेल विचार मंच के लोगों ने भी लौह पुरूष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को आत्‍मसात करने पर बल दिया। इस दौरान बड़ी संख्‍या में मौजूद लोगों ने सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने का संकल्‍प लिया।

WO MAIN NAHIN IS COMPLETE

logo

The entire shooting of Manju Films Productions maiden venture WO MAIN NAHIN, a romantic,musical-murder-mystery  has been completed in a non-stop 20-day shooting stint recently in Bhilwara ,Mandalgarh and Jaipur locales in Rajasthan. Editing of the film is in progress in Mumbai. The film is produced by Manju Hazra and  written and directed by Ranjeet Bhattacharya. Cast: Sadiq Sheikh, Lalit Gaur, Priya Gupta, Preeti Ghosalia, Dr. Trivedi and others. DoP: Vinod Sahu. Music: Kalyan Bardhan.  Singers: Vinti Sharma,Bunty Neerav (Saregama fame),Preeti and others. Dances: Sadiq. Editor: Amit Khasera.

HASEENA  Due In October

logo

The entire post-production work of    Harsh Dream Ventures and  Khushi Films’ HASEENA  has  been completed and the first digital print is also out. The film will be shown to the censors shortly  and the film is due for October release all over. The film is produced by Jeetendra B. Vaghadia and Vicky Ranawat and is directed by Vicky Ranawat. Co-producers: Saral Ranawat ,Chetan B. Vaghadia.   Cast:  Mohit Arora, Ankur Verma, Arpit Soni, Inayat Sharma( as Haseena), newfind Khyati Sharma, Garima Agarwal, Moushumi Malik, Gopal Chauhan, Mushtaq Khan, Anita Rawat, Manjeet Singh Bittoo(Bunty) and Master Sujal .  Writer-lyricist: Rishi Aazad..DoP: B.N. Mishra. Lyrics- Music:Shahid Bawa (U.K.), Vishnu Narayan,D.Harmony. Dances: Lollypop,Ricky Gupta. Editors: Kukku Sharma,Vinayak Solanki.  E.P.: Vinod Kumar Moolchandani. Production Manager: Meher Sethi.

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes