logo

बॉक्स ऑफिस पर 23 तारीख़ को प्रेम राय की ”आशिक़ आवारा”

logo
बॉक्स ऑफिस पर 23 तारीख़ को प्रेम राय की ”आशिक़ आवारा”

बॉक्स ऑफिस पर 23 तारीख़ को प्रेम राय की ”आशिक़ आवारा” इस बार की होली अपनेआप में भोजपुरी फिल्म जगत के लिए बहुत ही जबर्दस्त मुकाबला लेकर आ रही है । बॉक्स ऑफिस पर 23 तारीख़ को प्रेम राय की ”आशिक़ आवारा” होली खेलने आ रही है ! सन् 2016 की सबसे बड़ी धमाकेदार और कॉर्पोरेट हिट होने की तैयारी में फिल्म ”आशिक़ अवारा” ने अपने सफ़लता के परचम लहराने के शुरूआती संकेत अभी से ही दे दिए हैं । पावन हिन्दू नववर्ष और होली के मौके पर रिलीज़ को तैयार इस साल की सबसे शानदार तरीके से फिल्माई गयी फिल्म आशिक़ आवारा को एकसाथ पुरे देश भर में प्रदर्शित करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । इस फिल्म में काज़ल राघवानी और आम्रपाली दुबे ने अपने इश्क़ के जाल में दिनेश लाल यादव को बख़ूबी फंसाने की तैयारी कर रखी है ।

Ashiqawara (4)

Ashiqawara (3)

Ashiqawara (2)

वहीँ फिल्म में संजय पाण्डेय , अनूप अरोड़ा, और प्रिया सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं । आशिक़ अवारा ऐसी पहली भोजपुरी फिल्म है जिसका प्रचार प्रसार बड़े स्तर पर कारपोरेट स्तर पर किया जा रहा है ! फिल्म के निर्माता प्रेम राय के अनुसार परम्परागत होली के साथ साथ हमारे बाकी के त्योहारों को भी और उसके साथ पहनावे और रश्मों रिवाजों का भी बखूबी ध्यान रख कर इस फिल्म में चित्रण किया गया है । इसी बात को देखते हुए इस फिल्म को खरीदने को लेकर फिल्म वितरकों में होड़ सी लगी हुई थी । और तभी फिल्म के सारे राइट्स पहले ही मुँहमाँगी रकम पर बिक भी गए हैं ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes