Tuesday 22nd March 2016, first look of R-Vision India Pvt. Ltd’s new film “UDANCHHOO!!” was unveiled at Hotel Sun-N-Sand by veteran actor Prem Chopra, where in entire cast and crew of the film were present along with media.
Producer and MD of R-Vision Ravindar Singh said “we started this film approximately one year back, but that was bad period as Bigg Boss fame Gautam Gulati was to play main lead in this film, but he backed out just after 3 days of launching, then we roped Rajniesh Duggal for main lead, and slowly but in cool way film started to take a shape, and now when Prem ji, Ashutosh Rana ji, Rajniesh and other co artist call me and say that film has really shaped good, I feel like we have done it”. Well known Ad maker, producer and director Roopesh Rai Sikand also graced this occasion. Entire show was well conducted by Shagufta Sheikh.
Prem Chopra who plays role of Guruji, in the film was very excited about his role, Ashutosh Rana who plays a con man expressed his good feelings, Rajniesh Duggal, Bruna Abdullah, newcomer Saisha Sehgal, Anil George, Pankaj Jha, Brijendra Kala & Neelesh Malviya are the other actors.
Director Vipin Parasher said “this film is a comedy film where comedy is not by dialogues but by situations, this is a con story reflecting current situations in India”.
फिल्म “उड़नछू!!” की डिजाइन का उद्घाटन।
मंगलवार २२ मार्च २०१६, आर-विज़न इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की नई फिल्म “उड़नछू !!” का लोकार्पण होटल सन-एन-सैंड में सीनियर व मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा के हाथो संपन्न हुआ। इस अवसर पर फिल्म के सारे कलाकार व निर्माण से सम्भंदित सारे लोग एवं मिडिया उपस्तिथ थी।
निर्माता व आर-विज़न के एम डी रविन्द्र सिंह ने बताया की ” इस फिल्म की शुरुआत तक़रीबन एक वर्ष पहले हुई थी, शायद किसी कारण से हमारे नायक गौतम गुलाटी (बिग बॉस फेम) ने मुहूर्त के तीसरे ही दिन फिल्म छोड़ दी, तब हमने इस भूमिका के लये रजनीश दुग्गल को लिए फिर कही काफी मेहनत के बाद यह फिल्म पूरी हुई है, और अब जब प्रेम चोपड़ा जी, आशुतोष राणा जी, रजनीश एवं दूसरे कलाकार जब मुझसे कहते हैं की फिल्म बेहतरीन बानी है, तो तस्सल्ली मिलती है”। मशहूर एड मेकर, निर्देशक रुपेश राय सिकंद भी इस मौके पर उपस्तिथ हुए। कार्यक्रम का संचालन शगुफ्ता शेख ने बखूबी किया।
प्रेम चोपड़ा इस फिल्म में पहली बार गुरूजी की भूमिका में हैं, आशुतोष राणा एक चलते पुर्जे आदमी की भूमिका में हैं, इनके साथ मुख्या भूमिका में रजनीश दुग्गल, ब्रूना अब्दुल्लाह, नवोदित नायिका सैषा सहगल, अनिल जॉर्ज, पंकज झा, बृजेन्द्र काला और नीलेश मालवीया हैं। निर्देशक विपिन पराशर ने फिल्म के बारे में बताया की यह एक हास्य फिल्म है, छल कपट से भरपूर, पर हास्य का समावेश इस फिल्म में डायलाग से नहीं बल्कि परिस्थितियों के बल पर है।
फिल्म के निर्देशक विपिन पराशर है, क्रिएटिव निर्देशक रविन्द्र सिंह हैं, एक्सिक्यूटिव निर्माता संदीप चन्द्र, संगीत अभिषेक मजूमदार, सम्पादन देवेन्द्र मुर्डेश्वर, कैमरा शुभ्रांशु दस, लेखक विशाल पाटिल और कला निर्देशक प्रदीप सिंह हैं।
फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।
Director is Vipin Parashar, Creative Director Ravindar Singh, Executive Producer Sandeep Chandra, and Music by Abhishek Majumdar, Editor Devendra Murdeshwar, DOP Shubhranshu Das, Writer Vishal Patil & Art by Pradeep Singh.
Film will be releasing soon.