अखिलेश कुमार उपाध्याय उर्फ़ (राजू बाबा ) लेकर आ रहे है ।”अनमोल बा सईंया के प्यार”।
आर. आर फिल्म्स् प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म”अनमोल बा सईंया के प्यार” एक अलाउंस किया गया। जबकी निर्माता राजेश ठाकुर व राम नाथ ठाकुर का कहना है की हमारी फ़िल्म एक एच आई बी एड्स को लेकर है। जो की हमारे समाज में एक मैसेज के जरिए पहुंचाएगी। जबकी निर्देशन का कमान संभाल रहे है, अखिलेश कुमार उपाध्याय उर्फ़ (राजू बाबा )संगीत से स्वारेंगे गणेश पांडेय ने।कास्ट एवं टेक्नीशियन का चयन जारी है ,इत्यादी ।