इंतकाम -एक सत्य कथा का शानदार मुहूर्त सम्पन्न। शांतनु फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही हिन्दी फ़िल्म ” इन्तकाम:एक सत्य कथा” का भब्य मुहूर्त गत दिन टेस्ट ऑफ गैंग्स कैफेटेरिया ओशिवारा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिस्ठ कलाकार गोविन्द नामदेव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस फ़िल्म के निर्मातागण है राजेश पांडेय, सूरज प्रकाश गुप्ता, मनोज तिवारी, तथा अनिल गुप्ता और इस फ़िल्म के निर्देशक हैं दीपक सिन्हा। संगीतकार संजय शर्मा, नृत्य संतोष सर्वदर्शी और कैमरा-मैन नानू एस.राजपूत हैं फ़िल्म के नायक राहुल पाठक है जबकी आईटम क्वीन संभावना सेठ इस फ़िल्म का विशेष आकर्षण होंगी।इस फ़िल्म के लिए शेष कलाकार एवं तकनीशियन का चयन जारी है। “इंतकाम-एक सत्य कथा” एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें बदले की कहानी एक सामाजिक कहानी के ताने बाने बुनती आगे बढ़ती है। फ़िल्म में संगीत भी एक सबल पक्ष होगा। फ़िल्म अगले माह सिलवासा व स्थानीय सुरम्य लोकेशन पर की जायेगी ।