सब टीवी के बहचर्चित शो ‘चिड़ियाघर’ में ड्रीम वाइफ के किरदार में नजर आनेवाली प्रेरणा सुषमा अपने शो में लोगो का खूब मनोरंजन करती है और अपने खूबसूरत किरदार से शो में छायी हुई रहती है.मुज्जफरपुर की रहनेवाली प्रेरणा ने दिल्ली और लखनऊ में कई सालो तक थिएटर में काम किया है उसके बाद जब उन्होंने मुम्बई में अपना कदम रखा तब से लेकर अब तक वे टीवी की दुनिया में छायी हुई है,क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे कई टीवी शो करने के बाद प्रेरणा ने एक शार्ट फ़िल्म भी की है जिसका नाम है ‘फर्क से कहो हम मुस्लमान है’ इस फ़िल्म में प्रेरणा एक अहम् भूमिका में नजर आई है। साथ- साथ जादव फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही हिन्दी फ़िल्म “अननोन “के लिए प्रेरणाको अनुबन्धित किया गया। जिसका निर्माता -मिमो जादव एवं निर्देशक- जगदिश सिंह है।जिसे दर्शको ने खूब सराहा. ‘चिड़ियाघर’ इस शो से पॉपुलर हो रही प्रेरणा अब आगे भी कई नए अंदाज में दर्शको के बिच आने को तैयार है.