logo

बॉलीवुड का एक उभरता अदाकार सलीम दीवान ,पहली फिल्म “बॉलीवुड डायरीज़”को बेस्ट क्रिटिक फिल्म अवार्ड मिलने से सलीम बेहद उत्साहित.

logo
बॉलीवुड का एक उभरता अदाकार सलीम दीवान ,पहली फिल्म “बॉलीवुड डायरीज़”को बेस्ट क्रिटिक फिल्म अवार्ड मिलने से सलीम बेहद उत्साहित.

राजस्थान के झुंझुनू  इलाके के एक डॉकटर परिवार में जन्म लेने वाले सलीम दीवान को बॉलीवुड में एक मुकाम बनाने में समय लगा लेकिन जब उन्हें पहली ही फिल्म मिली तो उन्होंने न केवल दर्शकों का बल्कि समीक्षकों का दिल भी अभिनय से जीत लिया। और अब उनकी फिल्म “बॉलीवुड डायरीज़”को दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन की ओर से बेस्ट क्रिटिक जूरी अवार्ड से नवाज़ा गया है। इस फिल्म में उन्होंने रायमा सेन और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकारों से काफी कुछ सीखा। बॉलीवुड के लिए जूनून रखने वाले सलीम दीवान ने इस फिल्म में एक स्ट्रगलिंग ऐक्टर की भूमिका अदा की थी। कॉलेज के समय से ही नाटक करते आ रहे सलीम ने इस फिल्म के लिए काफी तयारी की थी। स्टार टीवी के एक रियलिटी शो “गेट सेट गो”में भाग लेने वाले सलीम हर प्रकार की भूमिकाएं करने के लिए तैयार हैं। अपनी पढाई पूरी करके वह अपनी फैमिली के फार्मा बिज़नस को संभालने के लिए मुंबई आए मगर उनके अंदर का एक्टर उन्हें बेचैन किये हुए था।पहली फिल्म “बॉलीवुड डायरीज़”को बेस्ट क्रिटिक फिल्म अवार्ड मिलने से सलीम बेहद उत्साहित  हैं .

salim diwan 4 salim diwan 3

salim diwan2 salim diwan 6

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes