भोजपुरी सिनेमा जगत की स्वर्णिम भविष्य की कल्पना कर भोजपुरी सिनेमा के उत्थान के लिए 06 जून 2013 को एसएस फिल्म फैक्टरी की नींव डाली गयी। जहां भोजपुरी सिनेमा जगत में नये कलाकारों को कला अनुभव रहते हुए भी मौका नहीं मिल पा रहा था वहां पर शाॅजहान शेख द्वारा उनके सुनहरे सपनों को साकार करने का एक सफल प्रयास किया गया। जो कि सफल भी हुआ। अपने स्थापना के समय से हीं एसएस फिल्म फैक्टरी ने भोजपुरी सिनेमा जगत को कई नये चेहरे दिये हैं और यह कारवां यू हीं जारी है। इन तीन सालों में एसएस फिल्म फैक्टरी ने भोजपुरी सिनेप्रमियों के लिए क्रमशः तीन सुपरहिट फिल्में दी हैं जिन्होंने दर्शकों भरपूर मनोरंजन किया है। ये फिल्में है गरदा, विजयपथ व तीसरी फिल्म ‘‘बलिया की दबंगई’’ जिसके गाने को भोजपुरिया श्रोतावर्ग के बीच उतारा गया है और वो इसे बेहद पसंद कर रहे है। शाॅजहान शेख ने यह सोंच कर एसएस फिल्म फैक्टरी को स्थापित किया हम अधिकांश नये चेहरों का परिचय भोजपुरी सिनेमा जगत के दर्शकों से करायेंगे। हम उन्हें अपनी फिल्मों में काम देंगे जिन्हें अभिनय तो आता है लेकिन किसी कारणवश उन्हें उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है जिसके वजह से वो अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन कर परिचय पाने से वंचित रह जाते हैं। आज एसएस फिल्म फैक्टरी ने अपने तीन कदम बढ़ाकर अपनी स्थापना के तीन कदम पूरे कर लिये हैं। एसएस फिल्म फैक्टरी के स्थापना के तीन वर्ष पूरे होने पर भोजपुरी सिनेमा जगत से मनोज आर0 पाण्डेय, आदित्य मोहन, अनारा गुप्ता, संजय पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, प्रिया शर्मा, जसवंत कुमार, उधारी बाबू, विजय वर्मा, साहिल शेख, कई स्टार्स ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।