logo

कुमार शानू ने गाया फ़िल्म ‘वन बाय वन’ का पहला गीत।

logo
कुमार शानू ने गाया फ़िल्म ‘वन बाय वन’ का  पहला गीत।

फ़िल्म ‘वन बाय वन’ के मुहूर्त के साथ साथ फ़िल्म के गाने की रिकॉर्डिंग मुम्बई के चार बंगला स्तिथ सना म्यूजिक वर्ल्ड में किया गया.फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर फ़िल्म से जुड़े सभी स्टार कास्ट और फ़िल्म से जुड़े अन्य सभी लोग उपस्तिथ थे.मुहूर्त के मौके पर फ़िल्म का सुरीला गाना कुमार शानू के सुरीले आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया.इस फ़िल्म के निर्माता है किशोर हिंदुजा और निर्देशन कर रहे है ऐड मेकर गौतम कुमार.फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत संतोष कुमार द्वारा दिए गए है.फ़िल्म के कलाकारों में जीतेन्द्र पाटिल,सपना,राजा हिंदुस्तानी,राज यादव,अमित कश्यप,प्रतीक्षा और सिकंदर सामिल है. इस सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द  कच्छ (गुजरात) मेंशुरू की जाएगी.।

oneby oneoneby one (1)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes