चंद्रकांत सिंह ने अपने दोस्तों और फिल्म के कलाकारों के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया और अपनी फिल्म सिक्स एक्स का टीज़र लांच किया। पार्टी अँधेरी के वुडस्टॉक लाउन्ज में रखा था। शादाब खान जो फिल्म में पार्टनर हैं वो खास इंदौर से इस इवेंट के लिए मुंबई आये। आये हुए मेहमानों में सी जी पटेल ,लीना कपूर ,गिरीश वानखेड़े ,कमाल खान ,सुरेन्द्र भाटिया ,रेशम ठक्कर ,काव्या सिंह ,प्रकाश जाजू ,काजल रावत ,सचिन पिलगाओंकर और अन्य कई लोग। फिल्म का टीज़र केक काटने के साथ देखा गया। फिल्म २५ अगस्त को रिलीज़ होगी जिसे सी के आर्ट्स और वेदांत फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनाया गया है।