logo

दिल फेक निक्कमे’ से आर्यन पटेल की धमाकेदार एंट्री !

logo
दिल फेक निक्कमे’ से आर्यन पटेल की धमाकेदार एंट्री !

सूरज शुक्ला फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘दिल फेक निक्कमे’ में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है अभिनेता आर्यन पटेल जो इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्तशाहित है.फॅमिली ड्रामा और कॉमेडी के भरपूर इस फ़िल्म से दर्शक काफी एंटरटेन होने वाले है.

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहनेवाले आर्यन पटेल को 11 वर्ष की उम्र में ही अभिनय करने का चस्का लग गया था .पढाई पूरी करने के बाद एक्टिंग सिखने और थिएटर में एक्टिंग करने के लिये आर्यन अहमदाबाद आये और वहा से उनका एक्टिंग सफ़र शुरू हुआ.

aryan Patel

इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आर्यन पटेल ने फ़िल्म के शुरु होने से पहले काफी कुछ सीखा क्योंकि यह एक कॉमेडी फ़िल्म है और आर्यन का मानना है की लोगो को हसाना काफी मुश्किल का काम है इसलिए उन्होंने काफी मेहनत की और फ़िल्म में अपना पूरा योगदान बड़े अच्छी तरह से दिया.कई साल से एक अच्छी फ़िल्म की तलाश के बाद इस फ़िल्म में काम करने के बाद अब आर्यन को इस फ़िल्म को लेकर काफी उम्मीद है.

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes