logo

रानी दिलवर जानी में अंजना सिंह और शुभि शर्मा पर अरवी गाना

logo
रानी दिलवर जानी में अंजना सिंह और शुभि शर्मा पर अरवी गाना

रानी दिलवर जानी में अंजना सिंह और शुभि शर्मा पर अरवी गाना ।।   भोजपुरी फिल्में क्रमागत रूप में तरक्की पर हैं। अब भोजपुरी फिल्में बॉलीवुड नहीं ,सरहद पार अरवी फिल्म उधोग की तरफ भी देख रही हैं। कम स कम राजेश सिंह उर्फ राजू भाई की फिल्म ” रानी दिलवर जानी “के लोकेशन पर तो नज़ारा यही था । फ्यूचर स्टूडियो में फिल्म का अंतिम (दसवां) गीत- ओ आला आला…. का फिल्मांकन तो यही बता रहा था । अवधेश मिश्रा की महफ़िल में अंजना सिंह और शुभि शर्मा जलवानशीं थी और नकाब में अरवी गाने पर थिरक रही थी । अवधेश मिश्रा के साथ छोटे उस्ताद के.के. गोस्वामी भी अपने रंग में थे । पूरी रात यह नजारा चलता रहा और इस तरह पूरी हुई “रानी दिलवर जानी” की सम्पूर्ण शूटिंग।

ranidilbar (3) ranidilbar (1)

ranidilbar ranidilbar (4)

श्रीनाथ जी प्रोडक्शन की इस फिल्म के निर्देशक बाली है। लेखक शकील व राजेश सिंह ,गीत श्याम देहाती नृत्य बाली, एक्शन दिलीप यादव , छायांकन जहाँगीर व संपादन गोविन्द दुबे का है । इस फिल्म के मुख्य कलाकार है-रानी चटर्जी, पाखी हेगड़े, मोनालिसा , अंजना सिंह,शुभि शर्मा, सिमा सिंह ,अर्चना सिंह,विराज भट, कुणाल सिंह, अवधेश मिश्रा , के.के.गोस्वामी, दीपक भाटिया, श्याम देहाती, जमाल खान ,जस्सी, अनिल यादव, एजाज खान, इत्यादि हैं । जबकि प्रचार- प्रसार का ज़िमेदारी अखिलेश सिंह को दिया गया है ।बरसात बाद निर्माता राजेश सिंह की यह मनोरंजक फिल्म एक साथ सर्वत्र प्रदर्शित होगी।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes