योगेश लखानी जो ब्राईट आउटडोर कंपनी के मालिक हैं और नब्बे प्रतिशत फिल्मों का आउटडोर प्रमोशन करते हैं। पिछले दो साल से योगेश लखानी अँधेरी के बल भवन और सेंट कैथरीन होम के ४५० बच्चियों के साथ केक काटकर और उन्हें खाना खिलाकर मनाते हैं। इस साल भी इन्होने ऐसा ही किया। इस बार योगेश लखानी के दोस्त राजू ,दीपक ,नविन ,गुरुभाई और पवन शर्मा बाल भवन आएं और सभी ने मिलकर बच्चियों को खाना खिलाया।