निर्माता गजानन सुरेन्द्रसा शोभा कालबुर्गी ने अपनी नई थ्रिलर फिल्म के लिए करण सिंह ग्रोवर को साईन किया है। इस फिल्म का निर्देशन करेंगे भूषण पटेल जिन्होंने करण के साथ अलोन फिल्म की थी। करण और भूषण पटेल काफी समय से इस फिल्म की कहानी के बारे में डिसकस कर रहे थे।
इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और शूटिंग मुम्बई ,मलेशिया और बैंकाक में होगी ऐसा निर्माता गजानन ने बताया। फिल्म को लीजेंडरी मैन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया जायेगा। संदीप हरीश केवलानी फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म की हीरोइन के लिए ऑडिशन चल रहा है।