logo

आशिको का वार है “इश्कवार”

logo
आशिको का वार है “इश्कवार”

बॉलीवुड में पहचान बनानी है तो जाहिर सी बात है कुछ अलग हट कर करना होता है और कुछ ऐसा ही अब करने जा रहे है निर्माता संदीप राजपूत, हाल ही में संदीप राजपूत ने अपने प्रोडक्शन एवी  एंटरटेनमेंट एन्ड स्टूडियो की फिल्म “इश्कवारका टाइटल बड़े ही धूम धाम से लांच किया है ! अब ऐसा बहुत कम देखा जाता है की बॉलीवुड किसी फिल्म का टाइटल लांच किया गया कहा जाता है की किसी भी काम को करने के लिए एक टीम की जरुरत होती है और इस टीम में भी अच्छे अच्छे टैलेंट की भरमार हैं ! फिल्म की कहानी नीरज श्रीवास्तव ने लिखा है जो मीडिया से ही जुड़े है और स्क्रीनप्ले लिखा है धर्मेंद्र बघेल ने म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे है रवि त्रिपाठी जिनको इंडियन आइडल 2 के तौर पे प्रसिद्धि मिली थी

ishqwar

इस फिल्म में दर्शकों को अर्जित सिंह के साथ साथ रवि त्रिपाठी , श्रेया घोसाल , और के के की आवाज़ सुनाई देगी फिल्म के निर्माता संदीप राजपूत के अनुसार जल्द ही इस फिल्म के कलाकारों का चयन पूरा किया जायेगा और फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पे उत्तर प्रदेश में की जाएगी! फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अभिषेक श्रीवास्तव ने फिल्म यूनिट की पूरी कमान संभाली हुई है वही अभिनेता विकास सिंह राजपूत के साथ कुंदन भरद्वाज भी इस फिल्म में एक अहम् किरदार में दिखाई देंगे इस फिल्म में क्रिएटिव हेड के तौर पे फिल्म इंडस्ट्रीज में मीडिया पर्सनालिटी के नाम से मसहूर आशी तिवारी काम कर रहे हैं एवम् पी.आर. सर्वेश कश्यप हैं।।।———-सर्वेश कश्यप

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes