राकेश सावंत अपनी फिल्म “अमावस्या”तीन भषाओं में 23 दिसम्बर को रिलीज करके सीधे आमिर खान से मुकाबला करने को तैयार है क्योंकि इसी दिन आमिर की “दंगल” भी रिलीज़ हो रही है। निर्माता निर्देशक राकेश सावंत की यह फिल्म हिंदी, तेलगु और तमिल में रिलीज़ हो रही है .इस फिल्म में साऊथ के कलाकार जय आकाश , नुपुर मेहता, श्रवण,जीवा,साबू, कोटा श्रीनिवास, रूबी खान, रिषभ जैन, पंकज पारेख, प्रीती सिंह इत्यादि ने काम किया है .”लगान”से शोहरत कमाने वाले कलाकार राजेश विवेक की यह अंतिम फिल्म होगी जबकि इसमें एक उत्तेजक आईटम नंबर में हॉट मुमैत खान भी दिखाई देंगी .
आमिर खान से टक्कर लेने के सवाल पर राकेश कहते हैं “मेरी फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है और ऐसी फिल्मो के दर्शक अलग होते हैं .मेरी फिल्म का एडल्ट कंटेंट इसका बड़ा प्लस पॉइंट है जबकि फैमिली ऑडियंस “दंगल”देखने जाएगी .इसलिए मुझे कोई डर नहीं है .फिल्म में इतने डर और सस्पेंस के सीन्स हैं कि दर्शक एन्जॉय करेंगे .आइटम नंबर के कारण भी दर्शक इसे पसंद करेंगे इसमें मनोरंजन का पूरा साधन है .