टेलीविजन के जरिये प्रियेश की पहुच पूर्वांचल के घर-घर तक है,मोस्ट पॉपुलर फेस ऑफ़ पूर्वांचल प्रियेश सिन्हा स्वभाव से मधुर,मिलनसार और हँसमुख हैं इनकी फ़िल्म मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट रिलीज को तैयार है और इस मौके पर वो काफी उत्साहित हैं। प्रियेश के अनुसार मेहनत का कोई विकल्प नही होता,वैसे मेरा करियर बहुत ही दिलचस्प और चैलेंजिंग रहा है। लगातार 2009 से अब तक टेलीविजन शोज करते हुए चार बार बेस्ट एंकर का अवार्ड और अब साथ साथ रानी चटर्जी के साथ मैंने ‘मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट’ नाम की फिल्म अब रिलीज को तैयार है,जो शुद्ध मनोरंजक फिल्म है। इसके अलावे भी मैं कई दिलचस्प फिल्में कर रहा हूँ। सर्वशक्तिशाली महादेव और वीर अर्जुन की शूटिंग दिसंबर से झारखंड में स्टार्ट होने वाली है। मैं इस तरफ के करियर से बहुत खुश हूं जहां मुझे अच्छे रोल मिलें और एक अभिनेता के तौर पर मैं उब ना जाऊं और यह भी अच्छी बात है कि मैं किसी फिल्मी परिवार से नाता नहीं रखता, मैंने जो भी किया है अपनी सोच समझ से किया है। कार्य अनुभव ने वाकई मेरी फिल्मो को ले कर समझ बढ़ाई है।
मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट जो हमारी आने वाली फ़िल्म है और इसे देखने वाले दर्शक अपने आप में एक बदलाव महसूस करेंगे। प्रियेश के मुताबिक भोजपुरी सिने उद्योग में मनोरंजक फिल्मों को बेचना अब पहले से आसान हो गया है, वैसे कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें बेचने से ज्यादा आप चाहते हैं कि लोग इसे देखें,यह ऐसी ही फिल्म है, आप चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें.”।——- सर्वेश कश्यप