logo

फिल्म “लव विथ मि” की शूटिंग कम्पलीट।

logo
फिल्म “लव विथ मि” की शूटिंग कम्पलीट।

आज के मॉडर्न समय में बदलते समय के साथ टेक्नोलॉजी भी बढ़ती जा रही है .लोग अब टेक्नॉलॉजि के साथ फ़ास्ट होते जा रहे है और यह मॉडर्न युग में टेक्नॉलॉजि का उपयोग जितना फायदेमंद है उतना ही इससे कई समस्याए भी उत्पन्न होती है.सोशल मीडिया पर नए लोगो से मिलने और उनसे फ्रेंडशिप के चलते कई सारे क्राइम केस होना आज आम सी बात हो गयी है और इसी मुद्दे पर एक फ़िल्म का निर्माण भी किया गया है जिसका नाम है ‘लव विथ मी’ जिसकी शूटिंग हाल ही में पूरी की गयी.

lovewithme1 lovewithme

फ़िल्म के निर्माता संजय बनारसी ,मनोज जैन और रमेश महतो है वही फ़िल्म का निर्देशन पंकज सिन्हा द्वारा किया गया है.फ़िल्म में गाने भी काफी अच्छी तरह से फिल्माए गए है जिनमे संगीत चिंटू पाण्डेय द्वारा दिया गया है.फ़िल्म की कहानी संजय कृष्णा ने आज के युवाओ को ध्यान में रखकर लिखी है.या फ़िल्म के कलाकारों में अहतेशम खान,कामना सिंह,रमेश महतो,विजोय सिंह,विमल शर्मा,सय्यद सलाउद्दीन,पूजा,पंकज सिन्हा,विक्की ,विनोद सिंह,काजल,अनुष्का वर्मा,बाबू लाल,शंकर पाठक शामिल है जबकि प्रचारक अखिलेश सिंग है फ़िल्म जल्द प्रदर्शित की जाएगी.।

 

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes