logo

Lavish dance shot on Daisy Shah for film “RAMRATAN” in Surve Farm, Panvel.

logo
Lavish dance shot on Daisy Shah for film “RAMRATAN” in Surve Farm, Panvel.

Shooting of film “RAMRATAN” starring Daisy Shah and Rishi Bhutani is going on for since last 15 days, where many sequences were picturised along with a song on lavish set of palace with three hundred junior dancers on Daisy Shah and Rishi Bhutani under choreography of Shabina Khan.

This romantic number was sequenced in a festival where all dancers were dressed in colorful lehnga cholis, with sticks in their hand, specially Daisy was glittering like a fairy, it was shot in four days, but both Daisy and Rishi were so energetic that they enjoyed the entire shoot in jolly mood. Rishi could not control his energy and in last lap he slipped and got his right leg fractured. Now only one song is balance to shoot, and film will be completed.

ramratan-4 ramratan-7

ramratan-6 ramratan-5

Film “RAMRATAN” is being made under the banner of ‘Sab Star Movies’ with direction of Govind Sakariya, produced by Sanjay Patel, Ashwin Patel & Bharat Dodiya, Co-producer Kaushik Patel & Pankaj Dodiya. Story & screenplay by Praful Parekh, dialogue by Anwar Shah, music Bappi Lahiri, cinematography by Arvind Singh Puvar, associate creative director Ashok Ghosh & Dhananjay Singh, executive producer Hemal Joshi, choreographers Lolipop, Mudassar & Shabina Khan, editor Ashok Rumade and art by Pradeep Singh.

Starring: Daisy Shah, Rishi Bhutani, Mahesh Thakur, Sudha Chandran, Rajpal Yadav, Sumit Vats, Angela Krislinzki, Angel Thakur, Prashant Rajput & Satish Kaushik.

अभिनेत्री डेज़ी शाह पर फिल्म “रामरतन” के लिए भव्य गीत का फिल्मांकन, पनवेल के सुर्वे फार्म में।

विगत १५ दिनों से पनवेल के सुर्वे फार्म में फिल्म “रामरतन” की शूटिंग चल रही है, एवं चार दिनों से एक भव्य महल के सेट पर अभिनेत्री डेज़ी शाह और नायक ऋषि भूटानी पर एक रोमांटिक गीत फिल्माया जा रहा है, जिसमे लगभग ३०० से ज़्यादा जूनियर डांसरो ने भाग लिया, इस गीत का फिल्मांकन नृत्य निर्देशिका शबीना खान कर रही हैं।

ramratan-3 ramratan-2

ramratan-1

इस सुरीले रोमांटिक गीत का फिल्मांकन एक महोत्सव एक परिदृश्य में फिल्माया जा रहा है, जहाँ सारी जूनियर डांसर्स रंग बिरंगे लहँगा चोली में सजी हातों में खूबसूरत छड़ी लिए हुए थिरक रही थी, वही डेज़ी शाह स्वर्ग से उतरी हुई अप्सरा लग रही थीं, दोनों डेज़ी व ऋषि भूटानी बड़े जोशो खरोश के साथ इस शूटिंग में भाग ले रहे थे। ऋषि के जोश का तो ये आलम हुआ की गीत के आखिरी लाइन के फिल्मांकन के वक़्त वे अपना बैलेंस बना न सके और फिसलने के अपना दाहिना पैर फ्रैक्चर कर बैठे। अब इस फिल्म का सिर्फ एक गीत बाकी है, जिसके पश्चात फिल्म पूरी हो जाएगी।

फिल्म “रामरतन” का निर्माण ‘सब स्टार मूवीज’ के बैनर तले हो रहा है, गोविन्द सकारिया इसका निर्देशन कर रहे हैं, निर्माण संजय पटेल, आश्विन पटेल एवं भारत डोडिया का है, सह निर्माता कौशिक पटेल और पंकज डोडिया हैं, कथा-पटकथा प्रफुल पारेख का, संवाद अनवर शाह, संगीत बप्पी लाहिड़ी एवं कैमरा अरविन्द सिंह पूवर का, एसोसिएट क्रिएटिव डायरेक्टर अशोक घोष एवं धनन्जय सिंह, एक्सेक्यूटिव निर्माता हेमल जोशी, नृत्य निर्देशन लॉलीपॉप, मुदस्सर एवं शबीना खान, संपादन अशोक रुमाडे और कला निर्देशक प्रदीप सिंह।

फिल्म में डेज़ी शाह, ऋषि भूटानी, महेश ठाकुर, सुधा चंद्रन, राजपाल यादव, ऋतू सचदेव, एंजेला क्रिसलिनज़की, अरवी गुप्ता, एंजेल ठाकुर, रौशनी राजपूत, प्रशांत राजपूत, तरुण दत्त एवं सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes