टीना घई जो एक जानीमानी सिंगर एक्ट्रेस और समाजसेविका हैं ,इन्हें हम आठ साल बाद लाइफ ओके चैनल सीरियल मे आई कमिंग मैडम में नज़र आएँगी। इस सीरियल में वो हीरो की भुआ के रोल में दिखेंगीं। टीना घई ने बताया की उन्होंने अपनी बेटी विधि के लिए ये गैप लिया था। अब वो स्कूल जाने लगी है। इस सीरियल में संदीप आनंद ,नेहा पेंडसे ,सपना सिकरवार ,शोमा राठोड और कई कलाकार हैं। सीरियल का निर्माण किया है एडिट २ प्रोडक्शन के संजय कोहली और बिलाइफर कोहली ने और निर्देशित किया है शशांक बाली ने। इस सीरियल को दिखाया जाता है लाइफ ओके चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात ९. ३० बजे .