अरूप बैनर्जी जो रिमझिम मधुर संगीत पुरस्कार पिछले १५ साल से मुम्बई में करते आ रहे हैं। इस साल ये अवार्ड बोरीवली वेस्ट में किया गया जहाँ फिल्म और संगीत जगत से जुड़े लोग आये। साधना सरगम , धीरज कुमार ,गीतकार तनवीर ग़ाज़ी , संदीप बत्रा ,टीना घई ,योगेन शाह ,पाल ,ब्राईट योगेश लखानी ,लिपिका वर्मा और कई सम्मानित अतिथि इस अवार्ड में आये। धीरज कुमार को टीवी और फिल्म जगत में काम करने के लिए अवार्ड मिला। तनवीर ग़ाज़ी को बेस्ट गीतकार अवार्ड मिला पिंक फिल्म के लिए। योगेन शाह को बेस्ट बॉलीवुड फोटोग्राफर अवार्ड मिला। लिपिका वर्मा को बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड मिला। सतीश सोनी को बेस्ट एडिटर गुजराती पेपर सन्देश के लिए अवार्ड मिला। सुनील पाल को बेस्ट कॉमेडियन मिला। संदीप बत्रा को बेस्ट सिंगर ऑन टीवी का अवार्ड मिला। टीना घई बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला और हिमांशु झुनझुनवाला पि आर ओ का अवार्ड मिला.