Producers Sanjai Kumar Gupta and Amit Shrivastava Of Film DEEWANAPAN have signed Amit Anjan Popular singer from puranvachal to sing 2 songs for their film. This Film is being made under the banner of Ambe Films & Nirmal Art International, will be directed by well known energetic and excellent director Suraj Shah, who has many hit films to his credit. Once again Superhit pair of Bhojpuri Films Khesari Lal Yadav & Kajal Raghwani will be seen in DEEWANAPAN.
This Film will be Romantic Family Entertainer, for which long shooting schedule will commence shortly. Muhurat of DEEWANAPAN was held at Country Club, Andheri, whereas along with the entire unit many Bhojpuri celebrities attend the auspicious occasion to give congratulations and blessings to entire unit. Yash Kumar, Awadesh Mishra, Eijaz Khan, Deepak Shah, Durgaprasad Majmodar, Mohini Gosh, Trisha Khan, Ritu Pandey and many other celebrities made the function memorable.
अभिनेता रंजीत को प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव २०१७ में विशेष सम्मान
२५ फरवरी २०१७ : इलाहाबाद की संस्कृती और स्वतंत्र फिल्मकारो को बढावा देने के उद्देश्य से शुरु हुवे प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव २०१७
की तीसरे संस्करण का आयोजन राजधानी दिल्ली में भव्य समारोह में किया गया. एनडीएमसी कन्व्हेन्शन सेंटर, में आयोजित समारोह में अभिनेता रंजीत , गौरव दिवेदी (जनरल सेक्रेटरीं: फिल्म बंधू, उत्तरं प्रदेश ), लेखक हरविंदर मनक्कर और फेस्टिवल के फाउंडर एवं डाइरेक्टर हसन हैदर उपस्थित रहे. ओपनिंग सेरेमनी की शुरुवात अभिनेता ओमपूरी को श्रद्धांजलि देकर किया गया गौरतलब हैकि अभिनेता ओमपूरी प्रथम प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में मुख्य अतिथि थे.
अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव २०१७ में द्वीप प्रज्वल्लं के साथ अभिनेता रंजीत को उनके सिनेमा में उनके अभिनय के योगदान के लिए लीविंग लीजेंड अवार्ड्स से सम्मानित किया गया फेस्टिवल के फाउंडर और निर्देशक हसन हैदर और लेखक हरविंदर मनक्कर ने संयुक्त रूप से अभिनेता रंजीत को ट्राफी , मोमेंटो और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अभिनेता रंजीत ने बताया ” अपने फ़िल्मी सफर में मैंने लगभग ५० वर्ष का सफर पूरा कर लिया है चूँकि मैंने अधिकतर नकारात्मक भूमिकाये ही निभायी इसलिए शुरू से लोग मुझे व्यक्तिगत तौर पर बुरा व्यक्ति ही मानते थे मैं प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के मंच पर मिले सम्मान के लिए बहुत आभारी है साथ ही प्रयाग फिल्म महोत्सव के द्वारा पूर्वी भारत एवं नए फिल्म मेकर्स के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बनाने के लिए जेड एन्ड जेड मिडिया और हसन हैदर को बधाई देना चाहता हूँ.
ओपनिंग समारोह में अभिनेता रंजीत ने डॉक्टर सुनील खतूरिया को बीईंग ह्यूमन अवार्ड्स एवम अभिनेता राजीव मिश्रा को यग अचीवर्स अवार्ड्स से सम्मानित किया।
अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव २०१७ में पूरी दुनिया से डाक्युमेंट्री , शॉर्ट फिक्शन , एनिमेशन और फीचर कैटेगरी के अंतर्गत फिल्मो को सम्मिलित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग वैश्विक फ़िल्मकारो और विशेषकर स्वतंत्र फिल्म निर्माताओ , फिल्म स्टूडेंट्स की फिल्मो के लिये एक महत्वपूर्ण मंच साबित होता रहा है अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग के पिछले दो संस्करण के इलाहाबाद मे सफल आयोजनं के बाद इस वर्ष महोत्सव का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा हैं फिल्म महोत्सव के दिल्ली में आयोजन के लिये फिल्मप्रेमी और फिल्मकार रोमांचित और उत्साहित है .
फ़िल्म महोत्सव के तीसरे संस्करण में वरिष्ठ फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा साथ ही लोकप्रिय अभिनेता
रंजीत को सिनेमा में उनके योगदान के लिये विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. मनोज तिवारी (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा ) को शान ए प्रयाग के विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग २०१७ के संस्करण की फिल्म स्क्रिनिंग की शुरुवात ओपनिंग फिल्म भारत स्वच्छता अभियान थीम पर आधारित “अब तो पट्टी खोल दो”
के साथ होगी. दो दिवसीय फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंगस के साथ ही फिल्म मेकिंग पर आधारित इंटेरएक्टिव सेशन्स भी आयोजित किये जायेंगे.
फेस्टिवल के पहले दिन मत्स्य एक प्रेम कहानी , आय आफ इंडिया , फारेस्ट, अमृता एंड आय , रीदम आफ लाइफ ,द टेक ओवर , रिजवान , गांधी जी के बन्दर , रक्त प्रदाता जीवन दाता , अर्जुन , रंगजेन , वजूद , मैं तम्मन्ना , हॉप द बोट जैसी कुल ३५ विभिन्न फिल्मो की स्क्रीनिंग हुयी।
इस अवसर पर श्री हसन हैदर ( फाऊंडर- डायरेक्टर आयएफपीपी एन्ड जेड एन्ड जेड मीडिया, ने बताया ” अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग को दिल्ली में आयोजन के
लिये बहुत उत्साहित है हमें विश्वास हैंकी फिल्म महोत्सव सिनेमा प्रेमियों और फिल्म मेकर्स के लिये एक महत्वपूर्ण इव्हेंट साबित होगा. अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग
२०१७ में देश के साथ ही युएई दुबई , स्वीडन , ईरान , कनाडा , इटली , जापान , स्पेन , चाईना , पाकिस्तान और तंजाकिस्तान की फिल्मे भी दिखायी जायेंगी .
इंद्रा फिल्म इंटरनेशनल की फिल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले निर्देशक शम्मी तिवारी का इस साल का जन्मदिन यादगार हो गया क्योंकि उन्होंने एक दो नहीं कुल 11 केक काटे । इंद्रा फिल्म इंटरनेशनल के कार्यालय में साकेत गिरी, प्रसूल यादव, डी के शर्मा , सन्नी सिंह, प्रिया शर्मा , दिनेश जी , रवि सिंह राजपूत, राजू सिंह माही, संजय सिंह राजपूत, मुन्ना सिंह और संतोष सिंह ने अलग अलग केक ख़ास शम्मी तिवारी के लिए मंगवाया था पर इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी । उनके कार्यालय आते कार्यालय जन्मदिन समारोह में तब्दील हो गया ।
अपने जन्मदिन से अभिभूत शम्मी तिवारी ने कहा कि इंद्रा फिल्म इंटरनेशनल ने उनके जन्मदिन को यादगार बना दिया ।
आम तौर पर दिल्ली की मॉडल व एक्ट्रेस मंजिल की तलाश में या तो मुम्बई की ओर रुख करती है या फिर दिल्ली में ही वीडियो एल्बम कर मंजिल का रास्ता ढूंढती है , लेकिन दिल्ली के ग्लैमर वर्ल्ड में तेजी से उतरी अभिनेत्री कंचन सिंह उन गिनी चुनी अदाकारा में से एक है जो एल्बम, फिल्म और प्रिंट शूट तीनो में ही सक्रिय है । मूलतः बिहार के सिवान की रहने वाली कंचन सिंह इन दिनों हरयाणवी भाषा के एक महंगे एल्बम की शूटिंग पूरी कर चंडीगढ़ में प्रिंट शूट कर रही है । कंचन ने हाल ही में एक महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म की शूटिंग झारखंड में पूरी की है । खूबसूरत अदाकारा कंचन की एक खासियत यह भी है कि वह एक अच्छी मेकअप आर्टिस्ट भी है और कई हिंदी फिल्मों में कलाकारों का मेकअप भी किया है ।
कंचन ने बताया कि ग्लैमर वर्ल्ड में उनकी शुरुआत बतौर मेकअप आर्टिस्ट ही हुई थी लेकिन अभिनय की लालसा ने उन्हें इस क्षेत्र में उतरने पर मजबूर कर दिया । जल्द ही एक बड़ी भोजपुरी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही कंचन ने बताया कि भोजपुरी उनकी मातृभाषा है इसीलिए उनकी प्राथमिकता यही है पर भोजपुरी एल्बम से वह दूर ही रहती है और इसकी वजह है एल्बम में व्याप्त अश्लीलता ।
भोजपुरी फिल्मो की दो अदाकारा आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो में आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह होली के एक गाने पर फिल्माए जाने वाले डांस की प्रेक्टिस करती नज़र आ रही हैं । उल्लेखनीय है कि आम्रपाली और अक्षरा दोनों ही अभिनय के साथ साथ गायकी खासकर ख़ास मौके पर बनने वाले एल्बम में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर रही है । आम्रपाली का पहला एल्बम पिछले साल होली पर आया था ।
आवा हो आम्रपाली होली में रंग डाली नाम के इस एलबम को काफी सफलता मिली थी और श्रोता आज भी उसे सुन रहे हैं । भोजपुरिया संगीत के दीवानों के मोबाइल में उनका गाना मौजूद रहता है । इस साल भी आम्रपाली दुबे ने निरहुआ एंटरटेनमेंट के नए होली एल्बम में अपनी आवाज दी है जो रिलीज़ के साथ ही लोगो के जुबान पर है । अक्षरा सिंह ने भी कई एल्बम में अपनी आवाज दी है । इस साल भी पवन सिंह के होली एल्बम में उन्होंने ना सिर्फ अपनी आवाज दी है बल्कि वीडियो में परफॉर्म भी किया है ।
खेसारी संग श्रेया का जलवा – भोजपुरी फिल्मो की नई सनसनी श्रेया मिश्रा ने सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ सूरत में अपनी अदाओं से दर्शको की जम कर तालियां बटोरी । सूरत में आयोजित एक स्टेज शो में स्टेज के बादशाह खेसारी लाल यादव के साथ श्रेया ने कई गानो पर ठुमका लगाया । उल्लेखनीय है कि श्रेया ने हाल ही में भोजपुरिया फिल्म जगत में कदम रखा है । उनकी दो फिल्मो की शूटिंग पूरी हो चुकी है जिनमे नसीब में वो जहां गायकी से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखे गुंजन सिंह के अपोजिट है वही अर्जुन में वो नए अभिनेता मयूर के साथ । श्रेया ने बताया कि खेसारी लाल के साथ स्टेज शेयर करना काफी सुखद होता है क्योंकि दर्शको के बीच उनकी दीवानगी काफी है । सूरत में भी दर्शको ने उनके अंदाज़ को काफी सराहा ।
जैस्मिन शाह ,एम डी ट्रांसमीडिया कंपनी ने इस साल ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड का सोलहा साल पुट किया। ये पहला ऐसा गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड है जहाँ फिल्म,टीवी और ड्रामा के कलाकारों को अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस साल ४५ गुजराती फिल्मों ने अवार्ड में हिस्सा लिया ,३१ मुम्बई के गुजराती ड्रामा ,१८ गुजरात के ड्रामा और ५ गुजराती टीवी शो ने कम्पटीशन में हिस्सा लिया। ३५० से ज़्यादा आर्टिस्ट और टेक्निशन्स इस साल के ४२ कैटेगरी नॉमिनेट हुए।
अमेरिका के रश्मी कामदार और भावना कामदार पिछले १२ साल से ५१,००० रूपए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए स्पांसर करते आ रहे हैं।रूपा आनंद पंडित ने मुम्बई बेस्ट ड्रामा के लिए ५१,००० स्पांसर किया।
जैस्मिन शाह ने अवार्ड में आये ४,००० से ज़्यादा लोगों का शुक्रियादा किया। आये हुए मेहमानों में फिल्म एक्टर जितेंद्र ,पेन वीडियो के जयंतीलाल गाड़ा ,मराठा मंदिर के मालिक मनोज देसाई ,कलर्स गुजराती के संजय उपाघ्याय अनुज पोद्दार,मरयम ज़कारिया ,आकांक्षा पूरी ,पदमश्री भीखुदान गढवी ,मनोहर कानूनगो ,ऐश्वर्या मजूमदार ,नरेश कनोडिया ,उमेश मीर और कई मेहमान आये।
मुम्बई ड्रामा में प्रेमनु पे टी एम और युग पुरुष ने सबसे ज़्यादा अवार्ड लिए वहीँ गुजरात ड्रामा में सूरत की देवदासिनी ,अहमदाबाद के अ रियर व्यू ऑफ़ जामनगर एंड समुद्र मंथन ने सबसे ज़्यादा अवार्ड शेयर किये। टीवी सीरियल शुक्र मंगल को सबसे ज़्यादा अवार्ड मिला। फिल्म थाई जशे ,रॉंग साइड राजू ,रॉम कॉम और जे पण कहिश ते सचु कहिश ने मेजर अवार्ड शेयर किये। स्नेहा देवगनिया ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड फिल्म जे पण कहिश ते सचु कहिश जीता वहीँ मलहार ठाकर ने बेस्ट एक्टर अवार्ड फिल्म थाई जशे के लिए जीता। फिल्म रॉंग साइड राजू को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला वहीँ थाई जशे को रेड ऍफ़ एम लिस्नर्स फिल्म अवार्ड मिला। इस साल अन्नपूर्णा शुक्ला और नरेश कनोडिया को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड कलर्स गुजराती चैनल पे दिखाया जायेगा और बाद में सोहम टीवी पर।
“While we fight for what is wrong, we also work to repair the injustice.”- Arnab Goswami
Mumbai: “We hear of so many heinous crimes everyday and it happens because some people think they can get away with it,” said Arnab Goswami, during the release of the book ‘Alyosha, A Blaze…like a shooting star’ on 25th Feb 2017 at Entertainment Store, ‘Title Waves’,St Pauls Media Complex, Bandra (West), Mumbai.Written by Cmde Arun Kumar, AVSM, NM (Retd), the biography is a fathers tribute to his brave son Alyosha Kumar and functioning of “The Brave New World Foundation’ for education of underprivileged and willing children. “I know the spirit in which you are naming it ‘The Brave New World Foundation’. You are showing fortitude and saying there is a never give up spirit in you. But that must not stop us from questioning that must not stop us from campaigning, and acting and confronting. Because we can’t take it lying down anymore”, said Arnab Goswami. Speaking about his new venture, Arnab Goswami informed the audience that Republic TV should start airing in two months. “I will in my way, I am promising you today, I am starting a new media and we will actively work with you. I don’t make false promises. When I go back, I will institutionalize this. So while we fight for what is wrong, we also work to repair the injustice that has been done to this wonderful family. I will remain connected to ‘The Brave New World Foundation’, through my journalism or whichever way we do, so that we can campaign on behalf of the people. If we institutionalize the spirit of Alyosha, we will create many more like him,” he said.
Alyosha lived a short life, which he lived to the fullest following his convictions, with utter honesty and showing compassion to his fellow beings. His simplicity and positivity of outlook endeared him to those who came in touch with him whilst his brutal forthrightness quite often brought him into conflict with those in authority. Ever since his birth, it was apparent that Alyosha was a special and exceptionally gifted child. He excelled in sports and academics with equal ease. He was also very perceptive of the human nature. His friends knew him to be a daring and brave boy, who stood up against odds and injustices in life with dignity. In the wee hours of 30 Sep 2007, he was fatally stabbed at Bangalore whilst defending his friend from molestation. His parents, Cmde Arun Kumar, Ms Deepa and his paternal aunt Ms Prabha Rao have set up a public charitable trust “The brave New World Foundation’ as per Alyosha’s desire, to help the disadvantaged sections of the society.
Cmde Arun Kumar, AVSM, NM (Retd) said, “A Blaze…like a shooting star is the story of Alyosha Kumar, whose life was short lived like that of shooting star. In that short span, Alyosha blazed his unique trail of brilliance. As a classmate he said Alyosha Kumar was amongst a rare concoction of talent that combined a brilliant mind with fine sportsmanship. Even as a school kid most wondered how he managed to excel in so many fields. Yet his most fine qualities were his uncompromising honesty and his faith in people. His Headmaster from Lawrence School thought Alyosha was too wise a head for so young a body and epitomised all that is brave about ‘The Brave New World”.
The name Alyosha signifies ‘Defender of Man’ and true to it, Alyosha Kumar died defending the honour of his friend. In the country that he was born in ‘Russia’, a monument to ‘Alyosha’ stands in the city of Murmansk as the defending spirit of the Russian people in ‘ The Great Patriotic War (1940-45)’. In most ways, the story of Alyosha Kumar depicts that very spirit.
Alyosha’s compassion for fellow beings was manifest in a will he wrote at the tender age of nine years wherein he foresaw with great equanimity and clarity his own end and expressed his desire wanting his monies to be used to start a charity forum to help the poor and the needy. Even though short, Alyosha lived his life to the full doing in his way, uncompromising in his convictions and yet experiencing the full spectrum of human endeavour. He leaves behind a rich legacy which most falls short of even in a full lifetime.”
The book is published under the imprint Frontier India and the foreword has been written by Dev Lahiri, ex headmaster at the Lawrence School, Lovedale. ————Sanjay Sharma Raj(P.R.O.)
Once again Superhit pair of Bhojpuri Films Khesari Lal Yadav & Kajal Raghwani will be seen in DEEWANAPAN a film being produced by Amit Shrivastava & Sanjai Kumar Gupta under the banner of Nirmal Art International & Ambey Films. This mega venture will be directed by Suraj Shah who has the distinction giving several hits to film industry. This Film will be Romantic Family Entertainer, for whic long shooting schedule will commence shortly.
Muhurat of DEEWANAPAN was held at Country Club, Andheri, whereas along with the entire unit many Bhojpuri celebrities attend the auspicious occasion to give congratulations and blessings to entire unit. Yash Kumar, Awadesh Mishra, Eijaz Khan, Deepak Shah, Durgaprasad Majmodar, Mohini Gosh, Trisha Khan, Ritu Pandey and many other celebrities made the function memorable. The fuction was completed by dinner and cocktail party.
खेसारी लाल और काजल राघवानी का ‘दीवानापन ‘ मुहूर्त सम्पन
भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और खूबसूरत काजल राघवानी की जोड़ी एक बार फिर दर्शको के बिच उनका मनोरंजन करने आ रही है फिल्म ‘दीवानापन ‘ से जिसका मुहूर्त हाल ही में मुम्बई के कंट्री क्लब में भोजपुरी फिल्मो हस्तियों की मौजूदगी में किया गया.इस मौके पर खेसारी लाल यादव ,काजल राघवानी के साथ यश कुमार,अवधेश मिश्रा,अयाज़ खान ,दीपक शाह ,दुर्गाप्रसाद मजूमदार ,मोहिनी घोष ,त्रिशा खान,रितू पांडेय सहित अन्य कई फ़िल्मी हस्तिया इस मौके पर शामिल हुई.
खेसारी लाल यादव ने अपनी इस फिल्म के बारे में बताया ” इस फिल्म का नाम दीवानापन है लेकिन इस फिल्म में मैं किसके लिए दीवाना रहूंगा यह तो फिल्म के प्रदर्शन के बाद ही पता चलेगा .दीवाना अपने परिवार के लिए अपने दोस्तों के लिए या अपनी महबूबा के लिए रहूँगा यह तो फिल्म में दर्शक देख सकेंगे .”इस फिल्म के निर्देशक सूरज शाह है और फिल्म के निर्माता अमित श्रीवास्तव और संजई कुमार गुप्ता है.निर्मल आर्ट्स इंटरनेशनल एंड अंबे फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी .
I signed a no alcohol & no non-veg contract with Saako 363″: Sneha Ullal
Sneha Ullal has been missing from Hindi movies and found this film apt for her supposed comeback film. She will be seen in the role of a Bishnoi woman, the protagonist of the film. The movie is about a Bishnoi woman who fought to save flora & fauna in her village, a subject so relevant today.has been missing from Hindi movies and found this film apt for her supposed comeback film. She will be seen in the role of a Bishnoi woman, the protagonist of the film. The movie is about a Bishnoi woman who fought to save flora & fauna in her village, a subject so relevant today.Amidst the entire world humming “Go-Green”, “Save Environment”, etc. a Great film named “SAAKO-363′ is being made on a true incident that occurred in Rajasthan nearly 286 years ago.
The movie is about Amrita Bishnoi who fought to save the flora & fauna in her village, a subject so relevant today. The last shooting schedule of Saako-363 has completed. This film is now in the post-production stage and the makers will be announcing the release date soon. Sneha Ullal will be seen in the lead role of a Bishnoi woman, Amrita Devi Bishnoi the protagonist of the film. Milind Gunaji is playing the antagonist of the film. The film is being produced by Marudhara Films Pvt. Ltd in association with Jambheshwar Paryawaran and Jeevraksha Sanstha with producers being Kalyan Seervi & 363 producers from the Sanstha. Kalyan Seervi is also the Director, Writer & Editor of the film. It is being made under the banner of Maruddhara Films Pvt. The film’s songs are composed by Music Directors Milan Harish & Shravan Sinha and BGM provided by Rakshit Thantry. The DoP is K Rajkumar. Films Major cast includes Sneha Ullal, Milind Gunaji, Gavy Chahal, Firoz Irani, Rajesh Singh, Brij Gopal, Saji Choudhary, Sahil Kohli.