logo

पूर्वांचल टाकीज की जिगर की शूटिंग शुरू 

logo
पूर्वांचल टाकीज की जिगर की शूटिंग शुरू 

साजन चले ससुराल 2 और बेटा जैसी भव्य फिल्म बनाकर भोजपुरिया जनमानस में जगह बनाने में सफल रही फिल्म निर्माण कंपनी पूर्वांचल टाकीज की अगली फिल्म जिगर की शूटिंग शुरू हो चुकी है । गुजरात के भुज में फिल्म के मुहूर्त के साथ शूटिंग की शुरुआत हुई । मुहूर्त के मौके संयोगिता फिल्म्स के आलोक कुमार भी पूरी यूनिट को बधाई देने के लिए मौजूद थे । निर्माता विकास कुमार   और निर्देशक प्रेमांशु सिंह की इस फिल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और अंजना सिंह की रोमांटिक जोड़ी है । इन दोनों का साथ दे रहे हैं रितु सिंह, गौरव झा, मनोज टाईगर, रीना रानी, देव सिंह, गौरी शंकर, वैभव राय , संतोष पहलवान और सुशील सिंह ।

फिल्म के संगीतकार हैं अविनाश झा घुंघरू जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल यादव, मनोज मतलबी, आज़ाद सिंह और प्रमोद शाकुंतलम । जिगर के सिनेमेटोग्राफर हैं देवेंद्र तिवारी, एक्शन डायरेक्टर हैं अंडलीब पठान , कार्यकारी निर्माता हैं रवि बाल और किरण शाही जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । निर्माता विकास कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि जिगर की यु एस पी है इसका विषय वस्तु जिसे भव्य कैनवास पर शूट किया जा रहा है । कहानी का खुलासा ना करते हुए उन्होंने बताया कि जिगर में मनोरंजन के हर रंग मौजूद होंगे ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes