भोजपुरी फिल्म इलाहाबाद से इस्लामाबाद के लिए बिहार और झारखण्ड टेरेट्री में फिल्म के वितरण का अधिकार रेणु विजय फिल्म्स के प्रबंध निर्देशक प्रसांत उज्वल को मिला । तुश इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म इलाहबाद से इस्लामाबाद रिलीज़ के लिए तैयार हो चुकी है, आये दिन कई ऐसी फिल्में बनती है जिनमे आतंकवाद के इस मुद्दे को बड़े तौर पर दर्शाया जाता है लेकिन आज हम बात कर रहे है एक ऐसे फिल्म की जो न सिर्फ आतंकवाद मुद्दे को दर्शाएगा बल्कि इसके पीछे छुपी कई बातो से रूबरू भी कराएगी..जी हाँ आज हम बात कर रहे है निर्देशक साहिल सन्नी की आगामी फिल्म ”इलाहाबाद से इस्लामाबाद ‘ जो बहुत जल्द दर्शकों के बिच प्रदर्शित की जाएगी. ।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है भोजपुरी फिल्मों की दबंग नायिका रानी चटर्जी जो इस फिल्म में रानी चटर्जी इलाहबाद से इस्लामाबाद की सफर करते नजर आएंगी।रानी के साथ फिल्म में शुभम तिवारी ,प्रियंका पण्डित, अवधेश मिश्रा,बृजेश त्रिपाठी, मनोज टाइगर ,सीमा सिंह ,श्रद्धा शर्मा, जावेद हैदर ,संजीव झा, राकेश रंजन ,श्याम राय,मोना राय, ऐशु खान, यादवेन्द्र यादव,राजीव रंजन, नजर आएँगे . जबकी अपने कैमरे में खूबशूरती से कैद किया हैं फ़िरोज खान ,नृत्य निर्देशक संजय कोर्वे, लेखक राकेश त्रिपाठी ,संगीत साहिल सन्नी और प्रोडक्शन मोनू उपाध्याय,प्रचारक का हैं,जबकि प्रचार प्रसार अखिलेश सिंह कर रहे है,इस फिल्म के माध्यम से लोगो के बिच हिन्दू मुस्लिम और बाकि धर्मो के बिच भाईचारे को दर्शाया गया है।जिससे कही न कही लोग इन दिनों भटक से गए हैं।