logo

फिल्मफेयर अवार्ड में सितारों से भिड़ेंगे टी आर पी मामा

logo
फिल्मफेयर अवार्ड में  सितारों से भिड़ेंगे टी आर पी मामा

सुपर डांसर के टी आर पी मामा और इंडियन आइडल के होस्ट पारितोष त्रिपाठी फिल्म फेयर अवार्ड शो में बॉलीवुड के सभी नामी गिरामी सितारों के साथ रेड कार्पेट पर दो दो हाथ करते नज़र आएंगे । 18 फरवरी की शाम सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे फिल्म फेयर अवार्ड शो में पारितोष अपने इंडियन आइडल के ही होस्ट करण वाही के साथ शो में शामिल होने वाले सभी कलाकारों से रूबरू होंगे और उनसे अनूठे सवाल और अनूठे जवाब पर चुटीले बहस करते नज़र आएंगे ।

उल्लेखनीय है कि महुआ टीवी के एक शो से छोटे परदे पर कदम रहने वाले पारितोष की गिनती उनके चुटीले अंदाज़ के कारण   छोटे परदे के बड़े एंकर के रूप में की जाने लगी है । सुपर डांसर में टी आर पी मामा के रूप में ख्याति पा चुके पारितोष फिलहाल इन्डियन आयडल में अपने अंदाज से लोगो का बखूबी मनोरंजन कर रहे हैं ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes