logo

Director Mandil Singh is coming with The Voyage of Narbhakshi 

logo
Director Mandil Singh is coming with The Voyage of Narbhakshi 

द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी लेकर आ रहे हैं युवा निर्देशक मंदिल सिंह

इन दिनों सोशल मीडिया में एक अनोखे नाम वाली फिल्म द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी की काफी चर्चा हो रही है । फेसबुक पर फिल्म के पोस्टर पर भी लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं । दरअसल द  वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी फीचर फिल्म नहीं बल्कि शार्ट फिल्म है जो श्रृंखलाबद्ध तरीके से दर्शको के सामने होगी, फिल्म एक अनूठे सब्जेक्ट पर बन रही है । इस फिल्म के निर्देशन की कमान थामा है हरफनमौला युवा निर्देशक मंदिल सिंह ने । मंदिल ने बताया कि बैरी जॉन  एक्टिंग स्टूडियो क्लासेस में अभिनय की बारीकियां सीखते समय ही मेरे मन में ख्याल आया की क्यों नहीं कुछ ऐसा किया जाए जिसे हर कोई सराहे । उन्हें उनके इस काम में अभिनय सिखाने वाले गुरु सौरभ सचदेवा और उनके परिवार का भरपुर प्रोत्साहन मिला । अभिनय प्रशिक्षण में सौरभ सचदेवा काफी जाने माने नाम है उन्होंने वरुण धवन, अर्जुन कपूर जैसे कई नामचीन सितारों को अभिनय सिखाई है । मंदिल ने आगे बताया कि दो साल पहले बारहवीं की पढाई पूरी कर सीधा सौरव सचदेवा की सानिध्य में आ गया था । उन्होंने ना सिर्फ आत्मविश्वास जगाया बल्कि उनसे काफी प्रेरणा भी मिली ।

द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी के निर्माण के संदर्भ में मंदिल ने बताया कि फिल्म निर्माण  सी एम डी एस  प्रोडक्शन के बैनर तले की जा रही है । फिल्म में अखिलेश वर्मा , आलिया शाह, केनिशा भारद्वाज , पौशाली राज , पार्था अकेरकर जैसे थियेटर बैक ग्राउंड बाले मंझे हुए कलाकार हैं । द बॉयज ऑफ़ नरभक्षी की कहानी लिखी है सुनील सागर ने , गीत व स्क्रिप्ट निर्देशक प्रणव वत्स का , संगीत रितेश मिश्रा का है जबकि कार्यकारी निर्माता है पौशाली राज ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes