logo

‘दिल धड़केला केहू के प्यार में’ की शूटिंग में व्यस्त अमरीश सिंह

logo
‘दिल धड़केला केहू के प्यार में’ की शूटिंग में व्यस्त अमरीश सिंह

संध्या प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म “दिल धड़केला केहू के प्यार में” की शूटिंग इन दिनों इलाहाबाद में जोरो शोरो से की जा रही है .भोजपुरी फिल्मो के अभिनेता और सबके चहिते अमरीश सिंह इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएँगे .अपनी हर फिल्म में अलग अलग किरदार निभाने वाले अमरीश इस फिल्म में भी दर्शको के बिच एक नए अंदाज में नजर आएँगे .निर्देशक संतोष पाल द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया जा रहा है .इस फिल्म में अमरीश के साथ गोपाल राय,घनश्याम ,सोनिया पटेल,मनोज और अरविन्द पाल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .

 

इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत पंकज का दिया गया है.फिल्म की कहानी संतोष पाल द्वारा लिखी गयी है.फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद के सुन्दर लोकेशनो पर शूट की जा रही है जिसमे दर्शको को नए नए लोकेशन देखने मिलेंगे .यह एक लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है जिसमे अमरीश सिंह एक लवर बॉय की भूमिका में दर्शको का मनोरंजन करेंगे ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes