logo

अब्बास मस्तान की मशीन से बॉलीवुड में उतरे ईशान शंकर 

logo
अब्बास मस्तान की मशीन से बॉलीवुड में उतरे ईशान शंकर 

एक्शन थ्रिलर फिल्मो के लिए जाने जाने वाले निर्देशक अब्बास मस्तान की जोड़ी ने अपनी अगली रिमांटिक थ्रिलर फिल्म मशीन से ईशान शंकर नाम के एक नए सितारे को लांच किया है । 17 मार्च को रिलीज हो रही मशीन में ईशान एक महत्वपूर्ण किरदार में होंगे । 6 फ़ीट लंबे और गठीले बदन के ईशान ने अभिनय की सारी विधा विदेशों में सीखी है । 3 साल के कठिन परिश्रम के बाद मुंबई लौटे ईशान की मुलाक़ात जब अब्बास मस्तान से हुई तो उन्होंने तत्काल उन्हें अपनी अगली फिल्म मशीन में कास्ट कर लिया ।

ईशान बताते हैं कि मशीन का हिस्सा बनना उनके सपने का सच होने जैसा था क्योंकि बचपन से ही वे अब्बास मस्तान की फिल्मो को देख देख कर बड़े हुए हैं । उनकी कई फिल्मे उनके जेहन में समाई हुई है । मशीन में अपने रोल का खुलासा नहीं करते हुए ईशान ने बताया कि मशीन में वे एक सरप्राइज़ पैक साबित होने वाले हैं क्योंकि उनका किरदार काफी महत्वपूर्ण है । ईशान ने आगे कहा कि उनका काम बॉलीवुड ने अन्य न्यू कमर्स की तुलना में काफी अलग और यादगार होगा क्योंकि उनकी पहली ही फिल्म में उन्हें कई कई किरदारों को खुद में उतारना पड़ा है । बहरहाल , अब्बास मस्तान की मशीन से निकले ईशान का कारनामा परदे पर जल्द ही दिखने वाला है ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes