logo

बनारस गंगा घाट पर पूनम की अठखेलियाँ 

logo
बनारस गंगा घाट पर पूनम की अठखेलियाँ 

मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे की कुछ फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । हजारो की तादात में लोग उसे लाइक्स और शेयर कर रहे हैं । हर फोटो में पूनम विभिन्न भारतीय परिधानों में बनारस स्थित गंगा नदी के विभिन्न घाट पर अपने फिल्मी प्रेमी नमित तिवारी चिंटू के साथ अठखेलियाँ खेलती नज़र आ रही है । कुछ फोटो में वो अकेले भी है और खूबसूरत नाव पर गंगा नदी में विचरण करते दिख रही है । रियल लाइफ में धार्मिक प्रवृत्ति की होने के कारण कुछ में वो अस्सी घाट पर शिवलिंग पर जल चढ़ाती भी नज़र आ रही हैं । दरअसल पूनम इन दिनों आपराधिक पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म मिशन बनारस की शूटिंग कर रही है ।

शूटिंग बनारस और आस पास के रमणीक स्थल पर किया जा रहा है । वर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता हैं कमलेश वर्मा – संजय वर्मा,  निर्देशक हैं दिनेश कुमार बंजारा जबकि कार्यकारी निर्माता हैं रानी पांडे । मिशन बनारस में पूनम दुबे की रोमांटिक जोड़ी नमित तिवारी के साथ है जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में संजय पांडे, नीलम पांडे और आयटम क्वीन सीमा सिंह आदि हैं । पूनम ने बताया कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में शूटिंग करने का एक अलग ही आनंद है । उन्होंने बताया कि अच्छे माहौल में शूटिंग होने के कारण अभिनय का मजा दुगुना हो जाता है । बहरहाल पूनम का मिशन बनारस अब उनकी बनारस प्रेम में तब्दील हो गया है और वहां की अठखेलियाँ लोगो को सोशल मीडिया में बहुत भा रही है ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes