logo

भोजपुरी सिनेमा अब सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 

logo
भोजपुरी सिनेमा अब सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 

भोजपुरी की नंबर वन मूवी चैनल ना सिर्फ दर्शको की तादात और टीआरपी में ही सभी चैनलो पर भारी है बल्कि दर्शको की पहुच में भी अब्बल नंबर पर है।  भोजपुरी सिनेमा अब लगभग सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो गया है।  पिछले दिनों चैनल ने वीडियोकॉन डिजिटल से करार किया है और अब वहाँ भी चैनल नंबर ८६० के रूप में उपलब्ध है।  इसके अलावा भोजपुरी सिनेमा टाटा स्काई , एयरटेल डिजिटल, डिश टीवी , फ्री डिश और डेन केबल नेटवर्क पर पहले से ही उपलब्ध है।

उल्लखेनीय है की भोजपुरी सिनेमा के पास भोजपुरी फिल्मो की बड़ी लाइब्रेरी है जिसमे सभी बड़े सितारों की सैकड़ो फिल्मे उपलब्ध है।  हाल ही में कंपनी ने एंटर १० नाम की म्यूजिक कंपनी की शुरुआत की है जो शुरू होते ही भोजपुरी जगत पर छा गई है।  फिल्मो और उनके गांव के वृहद् प्रमोशन के कारण भोजपुरी जगत में एंटर १० म्यूजिक की काफी डिमांड बढ़ गई है।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes