logo

राधे रवि किशन का नया अंदाज़ 

logo
राधे रवि किशन का नया अंदाज़ 

बरसो पहले सलमान खान अभिनीत हे राम में भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने राधे नाम के एक पंडित की भूमिका निभाई थी । राधे नाम का वह एक साइलेंट लवर का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था । अब 8 साल बाद भोजपुरी में इस नाम की एक फिल्म बन रही है जिसमे रवि किशन केंद्रीय किरदार में हैं । राधे की मैराथन शूटिंग राजपिपला में चल रही है । फिल्म में रवि किशन के साथ अरविन्द अकेला कल्लू और मोहिनी घोष भी मुख्य भूमिका में हैं । रवि किशन ने इस फिल्म में अपने किरदार का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमे उनके बाल और मूछें काफी लंबी है ।

रवि किशन ने बताया कि राधे में उनका किरदार उनकी अन्य भोजपुरी फिल्मो से हटकर है । क्या उनका किरदार हे राम वाले राधे से प्रेरित है ? यह पूछे जाने पर उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि वे ओम के किरदार में हैं और राधे इस फिल्म का सरपाराइज़ पैक होगा जो अभी तक किसी भी भोजपुरी फिल्मो में नज़र नहीं आया है । इधर , फिल्म के निर्देशक रितेश ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो डाला है जिसमे एक सजे हुए हाथी के सर पर राधे लिखा हुआ है । रवि किशन ने इस बारे में कुछ भी टिपण्णी करने से इंकार करते हुए कहा कि राधे एक अच्छी कहानी पर बन रही फिल्म है जो एक जल्द ही दर्शको के समक्ष होगी । उल्लेखनीय है कि फिल्म की निर्मात्री है अभिनय से निर्माण में क्षेत्र में उतरी अभिनेत्री नेहा श्री जबकि संगीतकार और निर्देशक हैं रितेश ठाकुर ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes